Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शिक्षामित्र संघ की सराहनीये पहल। बच्चों को घर बुलाकर लगाते हैं क्लास


रमेश कुमार मिश्र
गोण्डा।गोंडा में शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यछ ने सराहनीय पहल करते हुए लाकडाऊन में बन्द हुए स्कूल से बच्चों की शिक्षा बर्बाद ना हो जिसके कारण छेत्र के बच्चो को अपने आवास पर बुलाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बच्चों को शिक्षा ग्रहण करा रहे है जिससे क्षेत्र में   खुशी की लहर है वह बच्चों में उत्साह है पढ़ाई के प्रति बच्चे।  खुशी मन से जा रहे हैं पढ़ाई करने। 

बताते चलें की प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष अवधेशमणि मिश्रा ने सराहनीये पहल करते हुए छेत्र के बच्चों को शिक्षा के लिए अपने घर पर बुलाकर पढ़ाई करवाते हैं जिससे लाकडाऊन में बच्चों की पढ़ाई।  बाधित ना हो वह व सुचारू रूप से संचालित होती रहे। इसी को देखते हुए अवधेश मणि मिश्रा ने  क्षेत्र के कई बच्चों को अपने आवास ग्राम पूरेशिवाबख्तावर मे छात्र प्रांजल मिश्रा ,शिवानी ,दिव्या, पलक, गुंजा ,आयुष ,आराध्या व नमन को बुलाकर शिक्षण कार्य किया और प्रतिदिन बच्चों को आने हेतु प्रेरित किया और बच्चों व उनके अभिभावक द्वारा भी अस्वस्थ किया गया कि मैं प्रतिदिन बच्चो को शिक्षण हेतु भेजुंगा शिक्षामित्रों ने ठाना है कोरोना 19  को भारत से हराना है इससे छात्रों के शिक्षा पर कोई फर्क नहीं पड़ने देना है शिक्षा मित्रों द्वारा छात्रों को ऑनलाइन सोशल डिस्टेंस बनाते हुए बच्चों के आवास  पर भी हम सभी जाकर बच्चों को शिक्षा से जोडे रहेगें किसी भी  प्रकार से हम बच्चो की शिक्षा नही प्रभावित होने देंगे।
पूछने पर जिलाध्यक्ष 
उत्तर प्रदेश प्राथमिक 
शिक्षा मित्र संघ गोंडा अवधेशमणि मिश्रा
ने बताया कि लॉक डाउन में सारे स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी जिसको देखते हुए पढ़ाई शुरू की गयी है।जो जानकारी थी वह भी भूल गए थे बच्चों की शिक्षा बर्बाद न हो व बराबर जानकारी होती रहे इसी से मुहिम चला कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बच्चो को पढ़ाया जा रहा है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे