अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर कर्म योगी कोरोना फाइटर्स का साईं पुष्प वर्षा के उपरांत अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया गया ।
जानकारी के अनुसार कर्म कर्मयोगी क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह, प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाल रामाश्रय राय, प्रभारी निरीक्षक देहात बी के सिंह, चौकी प्रभारियों, थानाध्यक्ष महिला कोतवाली, पुलिसकर्मियों, होमगार्डो को एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनी द्वारा पुष्प, अंगवस्त्र ,सैनिटाइजर, मास्क,बिस्कुट एवं पानी समर्पित कर वंदन, अभिनंदन किया गया । श्रीदत्तगंज क्षेत्र के रहने वाले सूरत गुजरात में फसे व्यक्ति द्वारा साथियों सहित फंसे होने पर फेसबुक पर सहायता मांगी थी जिसे सहायता के रूप में 10 हजार रुपये उसके खाते में भेजा गया । 22वे दिन भी साईं भक्तों का गरीबों में भोजन वितरण कार्यक्रम जारी रहा । श्री महादेव मंदिर झारखंडी साईं दरबार द्वारा 22वें दिन 500 पैकेट लंच में पूड़ी, हलुवा, सब्जी तथा कर्मयोगियों को पानी और बिस्कुट सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों के घर पर अलग-अलग सामाजिक दूरी बनाकर वितरित करने हेतु पैकेट दिया गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैंस ने कहा कि जिला उपाध्यक्ष भाजपा आद्या सिंह पिंकी, झूमा सिंह, सभासद राघवेंद्र कांत सिंह मंटू, विनोद गिरी, झूमा सिंह, निशांत सिंह, डॉ तुलसीश दुबे, सुरेश गुप्ता, अनिल सिंह मामा, शिवम मिश्रा द्वारा वंदन अभिनंदन किया गया तथा प्रत्येक दिन कर्म योगियों को पानी, बिस्कुट एवं लंच पैकेट समर्पित करते हुए कहा कि समाज में आपकी सेवा निरंतर चल रही है आपका सुरक्षित रहना आवश्यक है कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए लॉकआउट में किसी को भूखा रहने नहीं दिया जाएगा एवं सुरक्षित रखने का भी लक्ष्य है जहां एक और मोदी,योगी के निर्देशों का पालन करते हुए तन,मन,धन से नर सेवा,नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए हर व्यक्ति को भोजन राशन पहुंचाया जा रहा है सामाजिक संगठनों एवं संपन्न महानुभावों का आवाहन करते हुए साईं दरबार एवं एसएससी ग्रुप आफ कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए सदस्यों द्वारा पहलवारा, नौशहरा, अलीजान पुरवा, चिकनी, पूरब टोला, खलवा, झंझरा, टेढ़ी बाजार, पुरैनिया तालाब, गदुरहवा नई बस्ती तथा पीपल तिराहा, सिविल लाइन, वीर विनय चौराहा, भगवती गंज, बड़े पुल, घोसी मोहल्ला, एमपीपी इंटर कॉलेज के सामने, संतोषी माता मंदिर, बलरामपुर होटल के पास, बस स्टॉप पर राहगीरों को फुटपाथ पर झोपड़ी बनाकर रह रहे मजदूरों को कुल 500पैकेट वितरित कराने में करुणेश सिंह कुक्कू, रजनीश कुमार सिंह, गौरव मिश्रा,मनीष सिंह,अटल शर्मा,रविंद्र गुप्ता कमलापुरी, गोविंद सिंह ने वितरित करने में सहयोग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ