Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कोई भूखा सोया तो समझो संकल्प टूटा:रिंकू


सुनील उपाध्याय
 बस्ती :कोराना वायरस संक्रमण के भय से जारी लॉक डाउन के कारण अनेक गरीब परिवारों के समक्ष दो वक्त की रोटी का संकट पैदा होने लगा है। ऐसे समय में लोग स्वंय अपने मुहल्लो, इलाकोें में गरीबों की सेवा कर रहे हैं जिससे कोई परिवार भूखो न सोने पाये। लक्ष्य एजुकेशनल एकेडमी के प्रबंधक एवं भाजपा नेता रिंकू दूबे लगातार अपने साथियों के साथ लोगो तक मदद पहुँचा रहे हैं । श्री दूबे लॉक डाउन के 12 वे दिन लगातार जरूरतमंदों को राशन सामग्री घर घर जाकर पहुचा रहे हैं। उन्होने बताया कि उनका इरादा ऐसे घरों तक खाद्यान पहुंचाने का है जिनका रोजगार लॉक डाउन से प्रभावित हो गया है और जहां आज तक राहत सामग्री नही पहुंची, उन्होंने कहा कि एक भी ब्यक्ति यदि भूँखा सोया तो समझो संकल्प टूटा।उन्होंने कहा कि खाद्यान पहुचाने का यह सिलसिला लगातार जारी है और युवा साथियों के  सहयोग से लॉक डाउन तक अनवरत चलेगा।
भाजपा नेता रिंकू दूबे ने कहा कि जान है तो जहान है, अफवाहों पर ध्यान न दें, और लॉक डाउन का पालन करे।
उनके साथ पंकज दूबे, प्रिंस शुक्ला,अमन शुक्ला,अंकित मिश्रा,राजन त्रिपाठी, रंकज उपाध्याय,योगेश दूबे, कल्लन सुलेमानी,अजय कुमार,संजय सिंह,रंजीत यादव,आदि सामग्री वितरण में सहयोग कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे