सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए किया गया वितरण
बलरामपुर ।। अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति, बलरामपुर के तत्वावधान में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी व अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी ने बताया गया कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु लाकडाउन कि स्थिति में तमाम परिवार बेरोजगार हो गए हैं तथा कुछ परिवार कतिपय कारणों से विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं ऐसे जरूरतमंदों के सहयोग हेतु संगठन द्वारा बिना किसी भेदभाव के 15 किलो की राहत सामग्री का पैकेट तैयार किया है जिसमें आंटा, चावल, दाल, तेल, चीनी, नमक, चाय , आलू, सोयाबीन बड़ी, साबुन व मास्क रख कर आज 65 पैकेट वितरित किया गया । डॉ तुलसीश दुबे व सभासद संजय नमिश्रा ने बताया कि इस विषम परिस्थितियों में मध्यमवर्गीय परिवार बहुत त्रस्त हैं वे संकोचवश राहत सामग्री लेने जा भी नहीं पाते न किसी से कुछ कह पाते , ऐसे परिवारों का उनकी निजता का ध्यान रखते हुए सहयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर राकेश कुमार त्रिपाठी, सेतुबंध त्रिपाठी, अम्बरीष शुक्ला, आजाद तिवारी, राजा शुक्ला, आलोक रंजन, डब्लू कुमार आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ