अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
बलरामपुर तुलसीपुर।। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने जनता की सुरक्षा के लिए घरों से बाहर निकलने पर फेस माक्स का उपयोग अनिवार्य कर दिया है।प्रशासन जनता के हित को देखते हुए कड़ाई से इसका पालन करवाने में जुटी है। प्रसशान की कार्यवाही एवं स्वमं की सुरक्षा दृष्टगत लोगो ने फेस माक्स उपयोग में लाने लगें हैं । पर गरीब,असहाय एवं निर्धन परिवार इतने मंहगे माक्स खरीदने में असमर्थ है इन्ही गरीब परिवार की मुश्किलों को देखते हुए इनकी सहायता का बीड़ा अपने हाथों में वार्ड नं.12 पुरानी बाजार तुलसीपुर की निवासिनी एवं भा.जा.पा.जिला उपाध्यक्ष मुन्नू तिवारी ने अपने हाथों में लिया।फेस माक्स बनाने की आवश्यक सामग्री खरीदी तथा अपने हाथों के माध्यम से उसकी तुरपाई एवं सिलाई करके प्रतिदिन 15 से 20 माक्स बनाकर अपने वार्ड के गरीबो में निःशुल्क बाँट रही है तथा कोरोना से बचाव एवं माक्स की उपयोगिता को समझा रही है।
लक्ष्मी तिवारी, सविता चौहान, गीता मिश्रा, रोहित आनन्द,रवि गुप्ता राकेश माली आदि लोग इनके द्वारा बनाये गए माक्स का उपयोग कर रहें है तथा इनके इस कार्य के लिए इनको आशीष भी दे रहें है। मुन्नू तिवारी ने बताया कि जब वार्ड के सभी असहाय परिवारों को माक्स बाँट देगी उसके बाद नगर के विभिन्न वार्डो के निर्धन परिवारों को भी अपने हाथ से बनाया माक्स निःशुल्क वितरण करेंगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ