सुनील उपाध्याय
बस्ती :केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश पर 14 अप्रैल तक लॉक डाउन आदेश जारी होने के बाद लोग घरों में कैद हैं। इस कोरोना विपदा के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के समाजसेवी भी कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए सतत सहयोग के लिए आगे बढ़ रहे हैं।
गौर विकास खंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के गरीब बस्ती में रहने वाले रोजमर्रा दिहाड़ी कर जीवन यापन करने वालों गरीब मजदूरों के लिए लक्ष्य एजुकेशन एकेडमी के प्रबंधक रिंकू दूबे के नेतृत्व में 500 जरूरतमंद लोगों को भोजन का पैकेट वितरित किया गया। इसके अलावा खाने पीने का सामान भी मुहैया कराया गया। भोजन का पैकेट पाकर मजदूर वर्ग में आस जगी है। समाजसेवी रिंकू दूबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिन का उपवास रखकर पूरा दिन गरीबों की सेवा में व्यतीत किया। कहा कि भाजपा का सिद्धांत है कि समाज के सक्षम व्यक्ति निराश्रितों को मदद करें। इसी क्रम में अपने सहयोगियों के साथ सोमवार को गौर क्षेत्र के आमा टिनिच, बेलहिया, टिनिच गांव में भोजन का पैकेट वितरित किया। इस अवसर पर अमन शुक्ला,प्रिंस शुक्ला,भूपेंद्र सिंह,सुधाकर त्रिपाठी,पंकज दूबे, अंकित मिश्रा,राजन त्रिपाठी, रंकज उपाध्याय,विवेक मिश्रा,रंजीत यादव,इलियास खान, आदि लंच पैकेट वितरण में उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ