अखिलेश्वर तिवारी
साईं एसोसिएट्स प्रतिदिन 500 लंच पैकेट कर रहा है वितरण
बलरामपुर ।। पूरे विश्व के लिए चुनौती बन चुकी कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ रहे गरीब व बेसहारा परिवारों के मदद के लिए सरकार व प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं । जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर कई समाजसेवी जरूरतमंदों को राशन तथा लंच पैकेट वितरण करके उन्हें तथा उनके परिवार को भूखे रहने से बचा रहे हैं। उन्हीं में से प्रमुख है साईं एसोसिएट के प्रबंधक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू जो अपने सहयोगियों के माध्यम से प्रतिदिन 500 लंच पैकेट जरूरतमंदों के बीच वितरण करा रहे हैं । शुक्रवार को भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह बैस के निर्देशन में लंच पैकेट का वितरण कराया गया ।
जानकारी के अनुसार साई भक्तों द्वारा लगातार गरीबों में भोजन वितरण हेतु भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैंस ने राजमा चावल की गुणवत्ता जांच एवं सैनिटाइजर कर वितरण हेतु भेजा जा रहा है। देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि श्री महादेव मंदिर झारखंडी साईं दरबार के संस्थापक एवं एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के सौजन्य से 550 पैकेट लंच सामाजिक दूरी बनाकर वितरित करने हेतु टीटू टाकीज के प्रांगण से सहयोगियों को दिया गया । कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोनावायरस से लड़ने के लिए जागरूक करने का आवाहन किया गया।
वीडियो,इसे भी देखें
इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैंस ने प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में कहाकि कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए लॉकआउट में किसी को भूखा रहने नहीं दिया जाएगा । जहां एक ओर मोदी, योगी के निर्देशों का पालन करते हुए तन, मन, धन से नर सेवा, नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए हर व्यक्ति को भोजन राशन पहुंचाया जा रहा हैै । उन्होंने सामाजिक संगठनों एवं संपन्न महानुभावों का आवाहन करते हुए साईं दरबार के निर्माता एवं एसएससी ग्रुप आफ कंपनी के एमडी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है । करोड़ों की लागत से महादेव मंदिर झारखंडी में साईं दरबार की स्थापना, मथुरा बाजार में सैकड़ों वर्ष पुराना शिव जी मंदिर को करीब ₹25 लाख द्वारा जीर्णोद्धार कराया जाना, महादेव मंदिर झारखंडी को सीसी कैमरे से लैस करना, नगर कोतवाली में मंदिर का जीर्णोद्धार कराना, बनवासी छात्रावास के छात्रों को कंबल, छात्रावास में गिरिल लगवाना, आवश्यकता की वस्तुएं के लिए ध्यान रखना और इस संकट की घड़ी में 500 लोगों को प्रत्येक दिन भोजन कराना सराहनीय कार्य है । उन्होंने ऐसे कार्यों में हर संभव सहयोग करने के लिए जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह पिंकी, डॉ तुलसीश दुबे, झूमा सिंह, सभासद राघवेंद्र सिंह मंटू, विनोद गिरी, रवि मिश्रा, सुभाष पाठक,अंशु मिश्रा करुणेश सिंह कुक्कू, रजनीश कुमार सिंह, शिवम मिश्रा, अजय मिश्र, अनिल सिंह मामा, सुरेश गुप्ता, मनीष सिंह, अटल शर्मा, रविंद्र गुप्ता, गोविंद सिंह आदि लोगों द्वारा किए जा रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ