वीडियो
राज कुमार शर्मा
बहराइच : नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य उपायों को लागू करने के उद्देश्य से जनपद में 14 अप्रैल तक प्रभावी लाकडाउन का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र के साथ भारत-नेपाल सीमा स्थित अन्तर्राष्ट्रीय चेक-पोस्ट रूपईडीहा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य, एस.एस.बी. व स्थानीय पुलिस के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा थाना रूपईडिहा के आगन्तुक कक्ष में नेपाल के समकक्ष अधिकारियों से विचार-विमर्श कर आवश्यक जानकारी के साथ-साथ एक दूसरे का कुशल क्षेम जाना तथा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए एक दूसरे का प्ररस्पर सहयोग प्राप्त करते हुए जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत लाकडाउन पर कड़ाई से अमल कराया जायेगा।
इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट नानपारा राम आसरे वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द सहित एस.एस.बी., स्थानीय पुलिस व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ