अखिलेश्वर तिवारी
मास्क तथा सेनीटाइजर प्रदान कर किया गया सम्मानित
बलरामपुर ।। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा एवं संविदा कर्मचारी संघ द्वारा गुरुवार को संविदा तथा निविदा पर कार्य कर रहे कर्मयोगी विद्युत कर्मचारियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया तथा मास्क व सैनिटाइजर का वितरण करके उन्हें वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षित रखने का प्रयास शुरू किया गया है ।
जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग में आउटसोर्सिंग पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए संघ ने मास्क तथा सैनिटाइजर वितरण करने का निर्णय लिया था । बलरामपुर में इस अभियान का शुभारंभ गुरुवार को अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव उपाध्यक्ष अमित गिरी महामंत्री शिवकुमार पांडे संयोजक अमेरिका पांडे तथा प्रचार मंत्री नंद कुमार यादव द्वारा किया गया। संघ के पदाधिकारी विद्युत सब स्टेशनों पर जाकर कर्म योगी आउट सोर्सिंग पर कार्य करने वाले विद्युत कर्मियों को माला पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया कर्म योगियों को पूर्णा जैसे महामारी से बचाने के लिए मास्क तथा सैनिटाइजर प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। संघ के पदाधिकारियों का कहना था की विद्युत विभाग के कर्मठ कर्मचारी तमाम विषम परिस्थितियों में रात-दिन एक करके सभी को रोशनी प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं, परंतु अफसोस की बात तो यह है कि उनकी सुध लेने वाला ना तो शासन प्रशासन में कोई है और ना ही समाज के अन्य तबकों में। विद्युत विभाग के संविदा तथा निविदा पर कार्य कर रहे तमाम कर्मचारी जान की परवाह किए बगैर लोगों को अबाध विद्युत उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयासरत रहते हैं, जिसके बदले उन्हें उचित सम्मान भी नहीं मिल पा रहा है । संघ के पदाधिकारियों द्वारा कर्म योगी कर्मचारियों को उचित अधिकार तथा सम्मान दिए जाने की मांग उठाई है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ