Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विधायक ने अपने कार्यालय पर सूक्ष्म तरीके से मनाई भगवान परशुराम जयंती


बलरामपुर।। वैश्विक महामारी को रोना के कारण जारी लाख डाउन को देखते हुए जनपद बलरामपुर में रविवार को भगवान परशुराम की जयंती जनपद के विभिन्न   स्थानों पर बहुत सूक्ष्म तरीकों से मनाई गई। इसी क्रम में जनपद मुख्यालय पर सदर विधायक पलटू राम ने अपने कार्यालय पर भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनका जन्मदिवस मनाया तथा गरीबों को राहत सामग्री वितरित की।

           जानकारी के अनुसार इस समय संपूर्ण देश वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आ चुका है। जिस कारण हमारे भारतवर्ष में गत 24 मार्च से लॉक डाउन का आदेश पारित कर दिया गया है । साथ ही किसी भी प्रकार के आयोजन पर भी आगामी 30 जून तक रोक लगा दी गई है। इसी कारण रविवार को भगवान परशुराम की जयंती लोगों ने अपने-अपने घरों में ही मनाई है। जनपद मुख्यालय पर सदर  विधायक पलटू राम ने अपने कार्यालय के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका जन्मदिन मनाया तथा उनके कार्यालय पर आए हुए गरीबों को राशन सामग्री भी बांटी गयी। विधायक ने कहा कि करोना जैसी महामारी से हम सभी को मिलकर लड़ना होगा और अपने घरों के अंदर रहकर लॉक डाउन का पालन करते हुए  हमें कोरोना को हराना है ।उन्होंने कहा कि यदि हम लोगों ने सरकार के बताए गए निर्देशों का पालन किया तो कोरोना महामारी हारेगी और हमारा देश जीतेगा । उन्होंने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की भी अपील की है । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा अजय सिंह, नगर महामंत्री वृजेन्द्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष  आकाश पांडे, सौरभ रतन पांडे, राकेश तिवारी, सेतुबंध त्रिपाठी, उमाशंकर त्रिपाठी, सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवं राशन प्राप्त करने वाले गरीब मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे