ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। जिला प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसको लेकर पूरे जनपद में युद्ध स्तर पर सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। सैनिटाइजर के साथ-साथ कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 से बचाव के सुझाव भी दिए जा रहे हैं।
इसी क्रम में जिले के विकास खंड छपिया के ग्राम सभा सकदरपुर के प्रधान व सेक्रेटरी अरविंद यादव द्वारा गांव बुकनापुर में सेनीटाइजर दवा छिड़काव का कार्य सफाई कर्मचारी आरती देवी व अवधेश कुमार तथा ग्राम रोजगार सेवक राम कृष्ण मिश्र के साथ गांव में जाकर प्रत्येक घर को युद्ध स्तर पर सेनीटाइजर कराने के साथ-साथ बचाव के उपाय बताने का कार्य किया गया।
ग्राम पंचायत अधिकारी अरविन्द यादव ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु ग्राम सभा में बनी नालियों तथा खुले स्थानों पर उक्त कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया है।
गांव के प्रधान रवि कुमार ने बताया कि गांव में दवा का छिड़काव हो गया है और जहां बाकी रह गया है वहां कराया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ