बलरामपुर उतरौला ।। वैश्विक महामारी कोरोना पर हमें हर हाल में विजय पाना है इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है । जिला प्रशासन द्वारा दूसरे प्रदेश से आने वाले व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण हो या ना हों लेकिन उनको घर पर रहने की इजाजत नहीं मिल सकती। बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हर हाल में 14 दिन तक क्षेत्र मे बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना अनिवार्य है । उतरौला तहसील मुख्यालय पर बनाए गए सेंटर पर बाहर से आने वाले सभी माइग्रेंट लेबर को 14 दिनों के लिए रखा जा रहा है । सेंटर में रहने के लिए प्रशासन द्वारा खाने व रहने के लिए पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराई गयी हैं। स्थानीय एच.आर.ए. इंटर कॉलेज मुहल्ला गांधीनगर को क्वारेंटीन सेंटर बनाया गया है। सेंटर पर तैनात लेखपाल ब्रह्म लाल ने बताया कि सेंटर में 127 व्यक्ति मौजूद हैं, जिन्हे दोपहर में दाल चावल सब्जी व रात में पूरी सब्जी के साथ सुबह शाम में नाश्ता भी दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि भोजन भी इतना पर्याप्त मात्रा में बनता है कि आसपास के भूखे लोगों मे भी वितरित किया जाता है । उन्होंने सेंटर पर आने वाले लोगों से अपील की अगर कोरोना पर विजय पाना है तो लाक डाउन का पूरी तरह से पालन करना होगा। लोग घरों में रहे सुरक्षित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ