Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कोविड 19 कोरोना से जंग में ग्राम प्रधान आये संग



अखिलेश्वर तिवारी
प्रवासी कामगारों के साथ ग्रामीणों को सुरक्षित रखना प्रधानों की बड़ी जिम्मेदारी
 आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम की मदद से लोगों की सेहत पर रख रहे नजर
 भोजन की व्यवस्था के साथ ही आश्रय स्थलों पर लोगों को किया जा रहा जागरूक

बलरामपुर ।। कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के साथ ही उनके रोजाना के कार्यों में विशेष सतर्कता बरतने के प्रति जागरूक करने की बड़ी जिम्मेदारी इस वक्त ग्राम प्रधानों के कंधे पर है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों और शहरों से आये प्रवासी कामगारों को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने का भी भार वह उठा रहे हैं। इस आपत काल में मन की सारी दूरियां मिटाकर बहुत से लोग एक-दूसरे की मदद को आगे आ रहे हैं, जिसे एक अच्छी पहल के रूप में देखा जा रहा है।

                             जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने मंगलवार को बताया सूबे के मुख्यमंत्री और अधिकारियों द्वारा भी अपील की गयी है कि ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाने को ग्राम प्रधान आगे आयें। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा घर के अन्दर रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनके द्वारा सामुदायिक स्थलों की समुचित साफ-सफाई करायी जा रही है। एक फीसदी हायपोक्लोराइट के घोल से इन भवनों के फर्श की सफाई करायी जा रही है। कूड़े के सही तरीके से निस्तारण पर भी ध्यान दिया जा रहा है। सामुदायिक स्थलों पर आने वालों को हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था की गयी है। बाहर से गाँव आने वाले लोगों की सूची तैयार करने में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद कर रहे हैं और लोगों को आशा द्वारा दी जा रही हिदायतों का पालन करने को प्रेरित कर रहे हैं। लोगों के भोजन की व्यवस्था के लिए सामुदायिक रसोई घर की भी व्यवस्था कई ग्राम प्रधानों के माध्यम से की गयी है।

ग्रामीणों को दे रहे जरूरी सन्देश  
दूसरे राज्यों व शहरों से आने वाले लोग 14 दिनों तक परिवार से अलग रहें। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें। यदि बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत आशा से संपर्क। हाथों को बार-बार साबुन-पानी से अच्छी तरह से धोएं। चेहरे, आँख, नाक, कान और मुंह को बार-बार न छुएँ। खांसते-छींकते समय नाक-मुंह को रुमाल या साफ कपडे से ढकें। लोगों से हाथ मिलाने की बजाय नमस्कार और आदाब करें।

फसल की कटाई में भी सोशल डिस्टेंशिंग का रख रहे ख्याल

गाँवों में यह सरसों, मटर, चना और गेहूं की कटाई का वक्त है, ऐसे में कटाई के दौरान भी सोशल डिस्टेंशिंग का पूर्ण पालन करने की हिदायत ग्राम प्रधानों द्वारा दी जा रही है। ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि खेतों में काम के समय एक उचित दूरी बनाये रखने से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है।

कंट्रोल रूम व हेल्पलाइन में दें जानकारी
कोरोना वायरस महामारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे के लिए कंट्रोल रूम बनाये गये हैं जिसमें काॅल करके आप कोरोना वायरस संबंधी कोई भी जानकारी दे सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम का नम्बर 7880831068 व 7081224641, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम का नम्बर 9454417381 व 8957422023 व कोरोना रोकथाम व नियंत्रण के लिए इन्टीग्रेटेड कंट्रोल रूम का नम्बर 05263-232046, 05263-236250 जारी किया गया है। प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे