अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के जिला मजिस्ट्रेट कृष्णा करुणेश द्वारा 05 अप्रैल, को कोरोना वायरस के संबन्ध में अपडेट जानकारी उपलब्ध कराई गयी है।
सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद बलरामपुर में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई केस नहीं आया है। विदेश व अन्य शहरों से आये 17,783 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त घरों में क्वारेन्टाइन किया जा रहा है। क्वारेन्टाइन किये जाने की अवधि 14 दिन है, 54 व्यक्तियों का क्वारेन्टाइन अवधि पूर्ण हो चुकी है। क्वारेन्टाइन किये गये व्यक्ति बाहर ने निकले व दिशा निर्देशो का पालन करें। क्वारेन्टाइन किये गये व्यक्तियों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा व ऐनम के माध्यम से निगरानी व पुलिस विभाग द्वारा निगरानी हेतु 75 टीमें गठित की गयी है। जिनके द्वारा प्रत्येक दिन क्वारेन्टाइन किये गये व्यक्तियों की घर जाकर निगरानी की जा रही है। लोग पैनिक न हो, स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का पालन करें, अफवाहों पर ध्यान न दें। लाॅकडाउन सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन का उल्लघंन करने पर 03 व्यक्ति पर एफआईआर, 24 व्यक्तियों की गिरफ्तारी, 04 वाहन सीज व 63 वाहनों के चालान की कार्यवाही की जा चुकी है। जनपद बलरामपुर श्रम विभाग में पंजीकृत 9,690 मजदूरों/श्रमिकों के खाते मंे रु0 1000 की धनराशि प्रदान की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त अन्य छूटे हुये दिहाड़ी मजदूर/श्रमिक, छोटे दुकानदारों को चिहिन्त कर 1000 रुपये की राशि खातों में भेजी जा रही है। अबतक जनपद में 2813 श्रम विभाग में गैर पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये की राशि भेजी जा चुकी है। घर-घर होम डिलवरी को सुनिश्चित किये जाने को मण्डीपरिषद द्वारा 472 ठेला/हत्था गाड़ी, मोबाइल वैन आदि के माध्यम से सब्जियां आदि घर-घर पहुॅचायी जा रही है। 554 किराना की दुकानों द्वारा होम डिलवरी की जा रही है। 20 वाहनों द्वारा घर-घर दूध पहॅुचाया जा रहा है। दूध का वितरण 460 दूधियों द्वारा घर-घर किया जा रहा है । जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किये जाने हेतु धर्मगुरुओं के साथ बैठक की जा रही है। अपर जिला मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, सीओ व समस्त थानो पर थानाध्यक्षों द्वारा धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने व कोरोना वायरस से बचाव हेतु अन्य विषयों पर लोगों को जागरूक करने हेतु बैठक की जा रही है। जनपद में लाॅकडाउन के उपरान्त शासन द्वारा 33,582 वृद्धा पेंशन पात्र व्यक्तियों के खातों में 1000 रुपये की राशि, 22,508 निराश्रित महिलाओं के खातों में 1500 रुपये व 9,659 पात्र दिव्यांगजनों के खातों में 1500 रुपये की राशि भेजी जा चुकी है। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 05 अप्रैल तक 01 लाख 99 हजार 57 राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण किया जा चुका है। जिसमें 75,555 अन्त्योदय कार्ड धारकों, मनरेगा जाॅब कार्ड धारक, श्रम विभाग में रजिस्टर्ड श्रमिकों, नगर पालिका/पंचायत द्वारा सत्यापित किये गये दिहाड़ी मजदूरों को कोटेदारों द्वारा निःशुल्क राशन वितरण किया जा चुका है व 1,23,502 अन्य पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण किया जा चुका है। राशन प्राप्त करते समय हाथ धुलकर ई-पाॅश मशीन पर अगूँठा लगाये, 01 मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जनपद में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन अत्यन्त आवश्यक है, इसके लिए समस्त ग्राम पंचायतों, नगरपालिका, नगर पंचायतों, थानों, बैंक, एटीएम, पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए समस्त संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जनपद बलरामपुर में 80,000 महिलाओं के जनधन खातों में 05 अप्रैल तक 500 रुपये की राशि शासन द्वारा भेजी जा चुकी है। जनपद में 31 कम्युनिटी किंचन संचालित किया जा रहा है व आज 6100 लोगो को लंच पैकेट वितरण किया गया। खाद्य वस्तुओं को लेकर लोगों को दिक्कत न हो इसलिये घर-घर होम डिलवरी फोन के माध्यम से की जा रही है। किसी प्रकार की समस्या हेतु कलेक्ट्रेट में स्थापित कन्ट्रोलरूम नम्बर 05263-232046, 05263-236250 पर काॅल करें। अब तक 258 काॅल्स प्राप्त हुई जिसका निस्तारण किया जा चुका है। खाद्य वस्तुओं का दाम निर्धारित कर दिया गया है, जनपद में खाद्य वस्तुओं की किसी प्रकार की कमी नहीं है। अधिक दाम पर बिक्री करने वालों की शिकायत कन्ट्रोलरूम पर करें। जनपदवासियों से अपील है कि लाॅकडाउन का पालन करें, बेवजह घरों से बाहर न निकलें, कम से कम 10 बार साबुन से हाथ धुलें, 01 मीटर की सोशल डिस्टेंन्सिंग बनाये रखें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ