बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 घनश्याम सिंह द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के संबन्ध में हेल्थ एडवाइजरी जारी की गयी है।
जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह ने समस्त दुकानदारों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का आगाह करते हुये कहा कि वे अपने दुकान व प्रतिष्ठान के सामने सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजित दूरी) बनाये रखने हेतु एक-एक मीटर की दूरी पर गोला बनवायेंगे तथा उन्हीं ग्राहको को सामान व वस्तुओं का विक्रय करेंगें, जो सामाजिक दूरी के सिद्धान्त का पालन करेंगें। साथ ही उन्होंने यह भी सलाह दी कि वे अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिये खट्टे फलों (विटामिन सी की प्रचुरता वाले फलों) जैसे नींबू, सन्तरा, मुसम्बी आदि का सेवन अधिक मात्रा में करें तथा घर के अन्दर ही योग व व्यायाम करें। सीएमओ ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील किया है कि आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें, जिससे कोरोना से संबन्धित अपडेट हो सके। घर से मास्क लगाकर ही बाहर निकलें, व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखें, हाथों को बार-बार साबुन एवं पानी से अच्छी तरह धोयें, खाँसते-छींकते समय अपनी नाक एवं मुँह पर रूमाल या टिश्यू पेपर से ढकें। खासी या बुखार के लक्षण या सांस लेने में तकलीफ हो तो निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर संपर्क करें। अफवाहों पर ध्यान न दें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, विदेश यात्रा से लौटे व्यक्ति 28 दिन तक सावधानी रखें। कोरोना के संबन्ध में किसी प्रकार की समस्या होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोलरूम नम्बर-7880831068 पर संपर्क करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ