बलरामपुर ।। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तथा हरियाणा प्रदेश सरकार के बीच हुए वार्ता के बाद हरियाणा में उत्तर प्रदेश से रोजगार के लिए गए उन तमाम मजदूरों को वापस उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू कराया गया है । सोमवार को हरियाणा से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों द्वारा 144 अप्रवासी मजदूरों को लाया गया। सभी मजदूरों को 14 दिनों के लिए कोरेंटिन कराया गया है ।
अपर जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा सरकार से वार्ता कर विभिन्न जनपदों के व्यक्ति जो हरियाणा में फंसे हैं उनको उनके जनपद में भेजा जा रहा है। इस क्रम में हरियाणा में फंसे जनपद बलरामपुर के 144 प्रवासी व्यक्ति 5 बसों के माध्यम से जनपद बलरामपुर पहुंचे। जनपद बलरामपुर में पहुंचने पर समस्त व्यक्तियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की गई । उसके उपरांत समस्त व्यक्तियों की मेडिकल चेकअप व थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। समस्त 144 व्यक्तियों को सीएमएस महिला महाविद्यालय व सेंट जेवियर इंटर कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया है। इन समस्त व्यक्तियों को 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन केंद्र में रखा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ