बलरामपुर ।। देश जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ रहा है वहीं कोरोना योद्धा इसको मुहतोड़ जवाब देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसी दिशा में एम एल के महाविद्यालय के एन सी सी कैडेट्स इस जंग में कोरोना योद्धाओं के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं। अब वह लोगों को बैंकों के साथ साथ जगह-जगह पर इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं।
विदित हो कि 51 वीं यू पी एन सी सी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विकास गोस्वामी के निर्देशन में कैडेट्स लगातार 05 अप्रैल से इस कार्य मे लगे हुए हैं। यह जानकारी देते हुए एम एल के महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रमिला तिवारी ने बताया कि शासन व ए डी जी एन सी सी के अनुमति के बाद से लगातार कैडेट्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल गोस्वामी व महाविद्यालय एन सी सी अधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान के मार्गदर्शन में राशन पैकिंग,बैंकों के बाहर लोगों को कतारबद्ध करने के साथ उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, सरकारी राशन की दुकानों के पास लोगों को व्यवस्थित करने के साथ साथ अब वह अपने अपने गांव में कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी देने के साथ साफ-सफाई के प्रति ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। शनिवार को कैडेट्स ने ग्राम बेली बेला के आस पास आने जाने वाले लोगों को हाथों को हैंडवाश व सिनेटाइजर करने के तरीकों से अवगत कराया तथा कोरोना संक्रमण के दौरान सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी। इस कार्य मे बटालियन के पी आई स्टाफ के अतिरिक्त कैडेट विजय मौर्य, टोटन कसौंधन, दीपक मिश्रा, हनुमान तिवारी, क्षमा मिश्रा, कंचन श्रीवास्तव, शिवांगी, कल्पना तथा साहिबा का सराहनीय योगदान है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ