दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा।कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में बेरोजगार भी अपना योगदान देने को तैयार हैं। स्टाफ नर्स(जीएनएम) डिग्री धारक जनपद के विकास खंड छपिया के महमूदपुर गांव की निवासिनी नीलम द्विवेदी पत्नी खगेन्द्र जनवादी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रदेश में कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए कार्य करने की अपील की है।
नीलम द्विवेदी का कहना है की उन्होंने वर्ष 2016 में स्टाफ नर्स(जीएनएम) की परीक्षा पास किया है।अवनि परिधि एनजीओ के माध्यम से जिला महिला चिकित्सालय गोंडा में एक वर्ष तथा जिले के दो प्रतिष्ठित प्राइवेट हॉस्पिटल में दो वर्ष को मिलाकर कुल तीन वर्ष कार्य करने का अनुभव भी है। नीलम द्विवेदी का कहना है की इस समय देश व प्रदेश ही नहीं दुनिया के अधिकांश देश कोरोना वायरस के चपेट में है। ऐसी स्थित में हम लोगों का नैतिक कर्तव्य बनता है की कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में हम भी अपना योगदान करें।मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेजी गयी सुझाव पर नीलम द्विवेदी ने लिखा है की अगर प्रदेश सरकार के पास धन की कमी होने के कारण मानदेय देने में समस्या आड़े आ रही है तो देशहित को देखते हुये बिना मानदेय के वो जनता की सेवा करने को तैयार हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ