कोरोना से बचाव हेतु लोगों से संयम के साथ सहयोग बनाए रखने की अपील
सदर क्षेत्र की जनता के लिए जारी किया हेल्प लाइन नंबर
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। कोरोना वायरस के भीषण बीमारी के मदे्नजर लोगों के रक्षार्थ हेतु पूरे देश में हुए लाक डाउन से रोज कमा कर खाने वाले गरीब ,असहाय के लोगों के सामने भोजन का संकट खड़ा होता देख सदर विधायक राजकुमार पाल ने दरियादिली दिखाते हुए सराहनीय कदम उठाया है। सदर विधायक दहिलामऊ स्थित कुष्ठ रोगियों के आश्रम पहुंचे जहां पर उनकी कुशल क्षेम लेते हुए एसडीएम को सुविधाएं मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को सदर विधायक ने बलीपुर में बांस काटकर जीवन यापन करने वाले दौरी झबिया बनाने वाले परिवारो के बीच पहुंचे और उनका कुशल कुशल क्षेम पूछते हुए लोगों के खाने-पीने हेतु 10-10 किलो अनाज का वितरण किया और भविष्य में किसी प्रकार की जरूरत के लिए आश्वस्त किया । इस दौरान सदर विधायक ने सदर क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि कोरोना से लड़ने के लिए शासन के निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में अपने परिवार के संग सुरक्षित रहें । बाहर बिल्कुल न निकले ,विशेष आवश्यकता पर यदि निकलना पड़े तो पूरे सुरक्षा तंत्र के साथ निकले । उन्होंने कहा कि कोरोना से भारत की जीत तय हैं ,किंतु जीतने के लिए आमजन का सहयोग अति आवश्यक है। राष्ट्र हित को देखते हुए लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित अपने परिवार के साथ रहें जिससे कोरोना जैसे भीषण वायरस पर भारत विजय प्राप्त कर सके। विधायक ने कहा कि अपने घरों में अपने परिवार संग रहते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए जा रहे नियमों का पालन करें क्योंकि आमजन के सहयोग व घरों में रहकर ही कोरोना जैसे वायरस पर विजय पाया जा सकता है। सदर विधायक ने कोरोना वायरस से चल रहे संघर्ष के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सदर क्षेत्र की जनता को समस्या से निजात दिलाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर वह हेल्पलाइन नंबर 7905690985 व 884008832 एवं 9792330066 पर फोन करें ,उनके समस्या का समाधान अवश्य किया जाएगा। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र नाथ शुक्ल, विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार पाल सहित अन्य सहयोगी गण रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ