शिवेश शुक्ला
बस्ती :जागरूकता के क्षेत्र में कार्य कर रही अग्रणी संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से शहर के अलग अलग स्थानों पर डियूटी कर रहे पुलिसकर्मियों व अन्य जरूरतंदों को मॉस्क बांटे गये। काली मंदिर, सुबाष तिराहा, रौता चौराहा, रोडवेज, अस्पताल चौराहा, दक्षिण दरवाजा सहित कई अन्य स्थानों पर सैकड़ों मॉस्क बांटे गये और आम जनमानस को जागरूक किया गया।
जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ल ने लोगों को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये घरों में रहना सबसे बेहतर विकल्प है। बाकी सारे उपाय दोयम दर्जे के हैं। इसलिये लॉकडाउन पीरियड में घरों में रहना सुरक्षित है। उन्होने साफ सफाई से जुड़ी अन्य जानकारियां भी दीं। कहा दिन में कई बार हाथ धुलना, छींकने खासने से पहले टिशू पेपर या रूमाल से मुंह ढकना चाहिये।
फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रेडक्रास सोसायटी के ट्रेनर रंजीत श्रीवास्तव ने कहा आपदा की स्थिति में सावधानियां, धैर्य और संयम ही लोगों को बचा सकता है। उन्होने लॉकडाउन पीरियड में सरकारी व निजी स्तर पर किये जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताया। मॉस्क बांटते समय डा. राजवन्त प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ