अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में प्रदेश के विभिन्न जनपदों एनसीआर के विभिन्न शहरों तथा अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है ।चिन्हित करने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग की टीम उन सभी व्यक्तियों को कोरेंटाटाइन करने की व्यवस्था सुनिश्चित करा रही है ।
जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर कृष्णा करुणेश ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जनपद बलरामपुर में बाहर से आये 6,137 व्यक्तियों को चिन्हित कर क्वारेन्टाइन किया जा रहा है। क्वारेन्टाइन के दौरान ये व्यक्ति किसी अन्य व्यक्तियों के संपर्क में आने से रोका जा रहा है। ये सभी लोग बिल्कुल स्वस्थ्य है किसी में कोरोना वायरस से प्रभावित लक्षण नहीं पाये गये है। किन्तु सतर्कता एवं सावधानी हेतु प्रशासन द्वारा इन व्यक्तियों को क्वारेन्टाइन किया जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट ने बाहर से आने वाले व्यक्तियों से अपील की है कि वे क्वारेन्टाइन के दौरान वे वाहन निकलने का प्रयास न करें, जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि सभी एक दूसरे से 02 मीटर की दूरी बना कर रखें। सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करें। दिन में कम से कम 10 बार अपने हाथ साबुन से धुले। सर्दी, खांसी होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या हेल्पलाइन नम्बर- 7880831068, 7081224641 से संपर्क करें। जनपद में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है। समस्त नागरिक अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे। लाॅकडाउन के दौरान नियमों का पालन करें, बेवजह घर से बाहर न निकलें। सरकार व प्रशासन का सहयोग करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ