अखिलेश्वर तिवारी
जिला मुख्यालय के वीर विनय चौराहे पर स्वास्थ्य टीम कर रही है परीक्षण
बलरामपुर ।। पड़ोसी राज्यों तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों में काम करने गए हजारों की संख्या में श्रमिक अब अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं । लॉक डाउन को देखते हुए सभी तरफ यातायात के साधन बंद हैं। ऐसे में श्रमिक पैदल यात्रा करते हुए अपने घरों की ओर लगातार बढ़ रहे हैं । शनिवार को बलरामपुर जिला मुख्यालय पर ऐसे ही कई युवा पहुंचे, जो एनसीआर के विभिन्न शहरों में काम करने गए थे । वीर विनय चौराहे पर उन सभी आने वाले युवाओं का स्वास्थ्य टीम द्वारा परीक्षण किया गया तथा पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र के मौजूदगी में सभी युवाओं को भोजन कराया गया ।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रव्यापी त्रासदी कोरोना महामारी को लेकर संपूर्ण देश में 21 दिन के लाॅक डाउन के प्रतिबंधों का जनपद बलरामपुर में सख्ती के साथ अनुपालन कराया जा रहा है। प्रतिदिन लोगों को मीडिया सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक कर घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है। 27 मार्च को अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र द्वारा एनसीआर क्षेत्र से जनपदीय सीमाओं में आने वाले जरूरतमंद लोगों को वीर विनय चौक पर मेडिकल टीम द्वारा पहले उनकी स्क्रीनिंग कराई गई, उसके उपरांत सभी लोगों को भोजन कराया गया ।अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सोशल डिस्टैनसिंग का प्रमुखता से पालन करने के लिए कहा गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राधा रमण सिंह एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा एवं जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश द्वारा की गई राहत व्यवस्थाओं को देखकर एनसीआर से आए लोगों ने भावुक होकर बलरामपुर पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ