कई प्रांतों के कवि कवित्रियों ने प्रस्तुत की रचनाएं, लूटी वाहवाही
शिवेश
प्रतापगढ | काव्य कुटुंब संस्था द्वारा ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मि पहली किरण के आयोजकत्व में किया गया। उक्त कवि सम्मेलन में कई प्रांतों के कवि व कवित्रीयों ने हिस्सेदारी निभाते हुए अपनी-अपनी रचनाएं ऑनलाइन प्रस्तुत की ।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वाणी वंदना से की गई । सम्मेलन की अध्यक्षता प्रयागराज के काव्य कुटुम्ब के अध्यक्ष संतोष कुमार सामर्थ ने किया और संचालन रागिनी झा एहसास व रितिका "तंवर" दंबग ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मि पहली किरण ने मां शारदे को नमन करते हुए डॉक्टर महादेवी वर्मा के जन्मदिन पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज देश हमारा ऐसे संकट से गुजर रहा है कि ऐसे में ख्याल आया कि हम लोग एकजुट होकर साहित्यिक के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए अपनी सेवा प्रदान करें और अपने अपने घरों में अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर बी शर्मा पागल , सुशीला जोशी विधोतमा ,कमल किशोर ,इंदु रानी, रश्मि लता मिश्रा ,हरीलाल राजभर ,रितिका तवर दबंग, कोमल वाणी ,तृप्ति कौशिक, रचना वानिया ,संजय भारती ,अंजू मल्होत्रा ,दीपक आनंद राव , साक्षी प्रिया ,रावली दीपक चौहान , अश्मजा प्रिदर्शनी, सुधीर कुमार सिंह, राधिका गुप्ता, गणेश रामदास, अमित कुमार ,गौतम कुमार, नितिन दिक्षित ,ओम प्रकाश झा, नेहा कुमारी ,शोभा त्रिपाठी,मोहन मुरारी,इंदु शर्मा 'मेधा' ,अंशु पाठक,बाबा बैद्यनाथ झा ,रेणु बाला ,मनोज मधुर ,सोनू कुमारी मिश्रा ,रवि विद्यार्थी ,माला कुमारी 'कुहू',मीरा कुमार 'मीरु' ,आर. पी तिवारी 'स्वदेश' सहित आदि ने अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी |कार्यक्रम के अंत में काव्य कुटुंब के सचिव डॉ• राकेश मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ