Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गरीबों,असहायो के मदद हेतु एलायंस क्लब ने की पहल


 व्यापारियों के सहयोग से प्रशासन को मुहैया कराया खाद्य सामग्री
शिवेश 
प्रतापगढ। कोरोना वायरस की भीषण बीमारी को देखते हुए पूरे देश में लाक डाउन किया गया है ,जिसके कारण रोज कमा कर खाने वाले गरीब असहाय है उनके लिए भोजन की दिक्कत हो गई है । इस दिक्कत को कम करने के लिए समाजसेवी रोशनलाल ऊमरवैश्य की अगुवाई में चिलबिला के कुछ व्यापारियों के साथ मिलकर पीड़ितों को खाद्य सामग्री देने की शुरुआत की गई । शुक्रवार को  अभियान की शुरुआत में खाद्य सामग्री लेकर सदर तहसील में जाकर वहां उपस्थित अपर जिला अधिकारी शत्रोहन वैश्य, एसडीएम सदर व  तहसीलदार सदर की उपस्थिति में दो बोरी दाल, चार बोरी आटा, दो बोरी सोयाबीन, सरसों तेल तीन गत्ता, चावल एक बोरी, नमक दो बोरी, मसाला 300 पैकेट छोटा देकर अभियान की शुरुआत की गई । इस अभियान की अगुवाई कर रहे एलायंस क्लब  इंटरनेशनल एडवाइजर रोशनलाल ऊमरवैश्य ने खाद्य सामग्री देते हुए एडीएम से खाद्य सामग्री पीड़ितों के पास भिजवाने का अनुरोध किया । रोशनलाल ऊमरवैश्य ने कहा कि यह अभियान सभी के सहयोग से जब तक लाक डाउन चलता रहेगा लोगों से सामग्री एकत्रित कर दी जाती रहेगी । पूरे जिले के दानदाताओं से इस भीषण त्रासदी से निजात दिलाने के लिए आगे आने का आवाहन करते हुए जिला प्रशासन के साथ मिलकर गरीबों असहयो की मदद करें । उन्होंने कहा कि  हम सबका दायित्व है कि जिले में कोई भी गरीब असहाय भूखा न सोने पाए अपने आसपास सभी लोग अपने घरों की भांती ऐसे परिवारों को जिनके घर भोजन की व्यवस्था नहीं है उनके घर भी भोजन की व्यवस्था करा कर पुण्य के भागीदार बने और जिले का सम्मान बचाने में अपना पूर्ण सहयोग करें । सहयोग देने वालों में संतोष कुमार, सुरेश अग्रवाल, छेदीलाल, देवानंद, आनंद कुमार, श्रवण कुमार, अशोक अग्रवाल, दयाशंकर, दयाराम मौर्य आदि इस अभियान में लगे हुए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे