साफ सफाई के साथ दवाओं का छिड़काव का कार्य युद्ध स्तर पर
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी के द्वारा जहां क्षेत्र के गली कूचे मोहल्लों में युद्ध स्तर पर सघन सफाई अभियान के साथ कोरोना वायरस से रक्षार्थ दवाओं का घोल टैंकरों में बनवा कर छिड़काव कराया जा रहा है। इतना ही नहीं नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी के अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य व अधिशासी अधिकारी प्रियंका तिवारी के निर्देश पर गरीब , असहायों मैं जहां मास्क का वितरण किया गया वहीं पर लोगों में जन जागरूकता के लिए मोहल्ले- मोहल्ले ,गली -कूचे में पोस्टर और होर्डिंग के साथ घर-घर पंपलेट का भी वितरण कराया गया है। नगर पंचायत सिटी के अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य व अधिशासी अधिकारी प्रियंका तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु व इससे सुरक्षित रहने के लिए नगर पंचायत द्वारा यथासंभव उपाय के साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए नगर पंचायत क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों की हर संभव मदद करने के लिए नगर पंचायत तत्पर है। लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि कोरोना एक संक्रामक जानलेवा बीमारी है ।इस बीमारी से घबराए नहीं, सावधानी व जागरूकता ही इससे बचाव है । उन्होंने नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी के वासियों से अपील करते हुए कहा कि लाक डाउन नियमों का पूरा पालन करें अपने-अपने घरों में रहे ,बाहर न निकले। सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोते रहिए। स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान दीजिए । अधिकांश गर्म पानी पीए इसके साथ ही इस महामारी से निपटने के लिए समाजिक दूरी बनाए रखें क्योंकि कोरोना से लड़ने का यही बेहतरीन तरीका है। कोरोना से लड़ने के लिए शासन प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की सफलता में आमजन को एकजुट होकर शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना पर विजय प्राप्त करना है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ