Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लॉक डाउन में पुलिस बनी मजदूरों की मददगार, बदली छवि


बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीर नगर।कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लाकडाउन है। जिसके चलते लोग तबाह हो गएं।साधन न चलते की वजह से लम्बी दूरी लोग पैदल ही चलने को विवश हैं और
घर पहुंचने की लालसा में लोग भूख और प्यास तक भूल गएं। शनिवार को लखनऊ से एक दर्जन से अधिक मजदूर पिपरा प्रथम चौकी से होकर विहार के लिए गुजर रहें थें।वहां मौजूद पुलिस के जवान और कुछ ग्रामीणों ने उन्हें जलपान और भोजन करवाया। पुलिस के इस क्रिया क्लाप से मजदूर काफी खुश दिखे ।

बिहार प्रदेश के सिवान जिले के इमलौली गांव के मजदूर लखनऊ में रहकर सेन्टरिंग का काम करते थें।कोरोना वायरस की वजह से जब काम बंद हुआ तो यह लोग पैदल ही अपने गांव के निकल पडे।मजदूर सुनिल ,छोटू ,रमाकांत ,मुकेश ,रितेश ,चेतन ,राजू यादव ,रमेश ,राममिलन ,प्रभू ,सुरेश,दयाराम आदि लोगो ने बताया कि ठीकेदार बताए और बगैर मजदूरी दिए ही गायब हो गया ।एक दिन हम सब उसका फोन मिलाने के साथ ही इधर उधर ढूढा गया पर नही मिला तो हम सब घर आने के लिए निकल लिए। साधन न मिलने की वजह से पिछले चार दिनों में हम सब 300 किमी की यात्रा तय कर चुके हैं और शनिवार सुवह बेलहर थाना क्षेत्र के इस पिपरा प्रथम चौकी पर पहुंचे हैं।चौकी पर पुलिस और ग्रामीणों ने रोक कर पूछ ताछ किया तो इन लोगों पूरी बात बताई ।इन लोगों ने बताया कि बीती रात रूधौली में एक ब्यक्ति द्वारा हम सब भोजन कराया गया और आराम करने की भी ब्यवस्था कराई गई थी। पिपरा चौकी के सिपाही राजेन्द्र ,कपिलदेव और ग्रामीण सुरेन्द्र सिंह ,वीरेन्द्र सिंह आदि ने उन लोगों के जलपान और खाने की ब्यवस्था कराई गई और फिर वह अनने गन्तव्य के लिए निकलें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे