Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मेंहदावल एसडीएम और सीओ ने बेलहर क्षेत्र का किया दौरा, देखी लॉक डाउन की स्थिति


■ अधिक दामों पर बेचने वालों की खैर नही–गयादत्त मिश्र

बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर। बेलहर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौराहो पर पहुंचकर उप जिला अधिकारी ने लॉक डाउन के पालन में होने वाली स्थिति को देखा। जिसको देखते हुए यह प्रतीत हुआ कि शासन  के आदेशों का पालन पूर्ण रूप से बेलहर थाना अंतर्गत मंझरिया पठान बेलहरकला, जंगल बेलहर, बेलहर खुर्द, बभनी, राजघाट, बेलवा सेंगर आदि जगहों पर मौके पर पहुंचकर यथास्थिति का जायजा लिया। एसडीएम ने लोगों से अपील भी किया कि आप लोग संयम का परिचय देने के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। इसी के साथ सीओ गयादत्त मिश्र ने कहा कि अनावश्यक सड़क पर घूमने वाले की खैर नहीं है एवं ओवर रेटिंग पर सामान बिक्री करने वालो पर विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। बेलवा सेंगर चौराहे पर कुछ लोगों से बातचीत के दौरान मेहदावल एसडीएम राम अंजोर द्वारा बताया गया कि कोरोना के वायरस से लोगों को बचने और मुश्किल दौर से हर किसी को उबारने के लिए शासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। चिकित्सकों द्वारा भी बार-बार यही बताया जा रहा है कि कोरोना के वायरस से लोगों को बचने विशेष तौर से सावधानी बरतें जो निम्न रूप में यह है कि एक मीटर की दूरी हर व्यक्ति से संपर्क रखे। सावधानी बरतने से ही हम कोरोना जैसी घातक बीमारी से बच सकते है। जिसके लिए घर में ही रहने की जरूरत है। बहुत ही आवश्यक कार्य हो तभी बाहर निकले और चेहरे पर हमेशा मास्क का उपयोग करते  रहे। इस बारे में सभी को जागरूक करने के लिए हर जिले के साथ ही प्रदेश स्तर पर हेल्पडेस्क और हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई है। जिसके जरिए लोगों के सवालों का उचित जवाब मिल रहा है। एसडीएम द्वारा बताया गया कि यदि आप सामान्य नागरिक हैं तो क्या जरूरी सावधानी बरतनी है।  यदि विदेश से लौटे हैं तो क्या करें क्या न करे। महामारी के रूप में फैली बीमारी में विदेश से आने वाले को बताया जा रहा है कि आप घबराएं नहीं 14 दिन तक घर के एक अलग कमरे में परिवार वालों से दूरी बना कर रहे। इस तरह सेअनेको बातो को कहा गया। इस दौरान मेहदावल एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर, सीओ गयादत्त मिश्र, विश्वनाथ प्रधान समन्था, भुलई प्रसाद चौधरी, अशोक कुमार अर्दली आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे