रिपोर्ट तरीक़त हुसैन सिद्दीकी
सेमरियावां,संतकबीरनगर। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी जो मानव जाति के लिये जान लेवा हो चुकी है, जिससे आज नोवेल कोरोना लगभग 183 प्रांतों में भयावह स्थित अपनाते जारहा है इस भयावह स्थित देख सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र करही निवासी व जिला पंचायत सदस्य मेहताब आलम लड्डू ने वैश्विक महामारी कोविड -19 के चलते पूरे देश में.लाकडाउन है। देश में बढ़ रहें कोरोना वायरस की बीमारी के प्रति लोग को सतर्कता बरतने की जरूरत है। सेमरियावां ब्लॉक के सभी लोगों से अपील किया है कि इस महामारी से बचाव व सतर्कता बेहद जरूरी है। अपने घर से बाहर न निकले, आवश्यक कार्य से ही निकले, भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानो पर ना जाए। हाथ को हैंडवाश या साबुन से बार बार धुले। खाँसते एवँ छीकने वाले व्यक्ति से 01 मीटर की दूरी बनारकर रहे,कोरोना संक्रमित होने के लक्षण जिस किसी को भी हो तुरन्त अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर इसकी जानकारी देने को कहा,अनजान व्यक्ति से मिलने से दुरिया अख्तियार करें। उन्होंने कहा कि बचाव ही इसका समुचित इलाज बताते हुए ख़ुद जागरूक बनें,और दूसरों को भी जागरूक बनाने का आग्रह किया है। जन सुविधाओं के दृष्टिगति लोगों तक आवश्यक सामान द्वारा भेजवाया जा रहा है, जिससे कोई भी गरीब परिवार भूखमरी के कागार में न रहें। अपने तथा अपने आस-पास के लोगों को घर से बाहर न जाने के लिए प्रत्येक लोगों को जागरूक करें। देश व विदेश से बाहर से आने वाले लोगों को गांव के बाहर बने क्वारंटाइन स्थल पर रखें। सोशल मीडिया की भ्रामक खबर से भयभीत न हो।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ