आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। लॉक डाउन के समय पूर्ण रूप से कानून व्यवस्था की मजबूती हेतू मेंहदावल पुलिस प्रशासन में पूर्ण रूप से सक्रिय हो गई है। देश व प्रदेश में लागू लॉक डाउन को पुलिस प्रशासन द्वारा मजबूती से कानून व्यवस्था के पालन के लिए पुलिस बल द्वारा एसओ करुणाकर पांडेय द्वारा पैदल मार्च रविवार को किया गया। पूरे देश मे कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए मेंहदावल एसओ भी तत्परता से अपने कर्तव्य को पूर्ण कर रहे है। इसी कड़ी में रविवार को एसओ के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस व पीएसी के जवानो के साथ थाना परिसर से निकलकर अव्वल केवटलिया, अंजहिया बाजार, चौक बाजार आदि स्थानों से होते हुए पैदल मार्च किया गया। पुलिस के इस पैदल मार्च का उद्देश्य आम जनता में लॉक डाउन के उद्देश्य को पूर्ण करवाकर कोरोना के युद्ध को जीतना है। इसके साथ ही आम जनमानस को भयमुक्त करके अफवाह आदि पर भी विराम लगाना है। इस बाबत का कहना है कि आगामी दिनो तक लॉक डाउन को हर स्तर से पालन करवा कर देश से कोरोना वायरस को खत्म करना है। जिसमे मेंहदावल क्षेत्र की जनता भी भरपूर सहयोग कर रही है। इस पैदल मार्च में पुलिस के जवान राधेश्याम, फखरुद्दीन, रामबहादुर, संजीव, पवन, हिमांशु आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ