Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गेहूं की फसल की कटाई को लेकर किसान चिंतित–मो0अहमद


■ साथ ही कोरोना वायरस से बचाव भी जरूरी

रिपोर्ट, तरीकत हुसैन सिद्दीकी
सेमरियावा संतकबीरनगर। कोरोना वायरस से फैली महामारी रोकथाम व बचाव के चलते पूरे देश में  लाकडाउन लगा हुआ है।जो चौदह अप्रैल तक जारी रहेगा।शहरी हो या ग्रामीण क्षेत्र की जनता इस वायरस से बचाव हेतु सतर्क व चौकन्ना है।जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन की सक्रियता से आम जन घरों में रह कर कानून का पालन कर रहा है।
मौसम सामान्य होते ही खेतों में  गेहूं की फसल पकने के कगार पर है।किसान अपनी फसल को लेकर आज ही से फिक्रमंद है।हफ़्ता ,दस दिन में फसल कटने योग्य हो जाएगी।अब गेहूं हो या धान की कटाई अधिकांशतः मशीनों द्वारा कि जाती है।जिसके फिटर ,ड्राईवर व सहायक सामान्यतः पंजाब या अन्य स्थानों से आते है।आवागमन अवरुद्ध होने से किसान व मशीन मालिक परेशान है कि आखिर गेहूं कि कटाई कैसे होगी ।इसको लेकर आज ही से चिंतित हैं।
जिला पंचायत सदस्य मो.अहमद व सेमरियावा निवासी अनवार आलम चौधरी ने बताया कि हफ़्ता दस दिन में गेहूं कि फसल पककर तैयार हो जाएगी।जिसे काटना आवश्यक हो जाएगा।जिला प्रशासन को आज ही से किसान हित में उचित  रणनीती व पहल करनी  चाहिए कि जिससे गेहूं के फसल की समय से कटाई हो सके।किसानों को नुक्सान न उठाना पड़े। लाकडाउन का पूरी तरह से पालन भी हो सके।

फायर बिर्गेड को हो इंतजाम

जिला पंचायत सदस्य मो. अहमद ने बताया कि किसान की नजर खेतों में तैयार गेहूं की फसल पर है।जब तक गेहूं कि फसल कटकर खेतों से घरों में न आ जाए किसान चिंतित रहता है।आगजनी की घटना न हो इसके लिए सभी लोग लाकडाउन की तरह सतर्क व चौकन्ना रहें।यह हम सबकी जिम्मेदारी है।इसी के साथ उन्होंने जिला प्रशासन से ब्लॉक व थाना मुख्यालय पर एहतियात के तौर पर फायर बिर्गेड की गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग की है।साथ गेहूं कि कटाई हेतु  हार्वेस्ट मशीन के मालिक को अनुमति हेतु समय से पास भी उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।
फिरोज अहमद ,अफजल अहमद,मुजीबुर्रहमान कासमी ने  गेहूं की फसल के बचाव हेतु विद्युत आपूर्ति को सुदृढ करने ,साथ ही जर्जर बिजली के तार व खमभों को दुरुस्त कराए जाने की भी मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे