Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सामाजिक संगठनों ने बढ़ाया हाथ, एंटी लार्वा एवँ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराते हुए बाँटा मास्क


रिपोर्ट, तरीकत हुसैन सिद्दीकी
सेमरियावां संतकबीरनगर। शनिवार को युवा संघर्ष समिति के  संयोजक ने दवा का छिड़काव व गरीबों में मास्क बाटे, शनिवार को युवा संघर्ष समिति के रिज़वान मुनीर ने उजियार छेत्र के सेमरियावां गाँव मे गढ्ढ़े एवँ नालियों मे एंटी लार्वा एवँ ब्लीचिंग पॉउडर का छिड़काव कराकर ग्रामीणों को दुनियाभर में तबाही मचा देने वाले नोवेल कोरोना जैसे खतरनाक वॉयरस से बचने के लिए मास्क वितरण कर लोगों इससे बचने के लिए जागरूक भी किया।
इस दौरान उन्होंने ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस जैसा ख़तरनाक वायरस लोगो को बहुत तेज़ी से अपना शिकार बना रहा है,उन्होंने ने कहा कि इस वॉयरस को हराने के लिए प्रशासन द्वारा 21 दिनो तक लगाए गए लॉकडॉउन का हम सब को पालन करना चाहिए,तथा हमें अपने-अपने घरों में ही रहना चाहिए,कुछ खाने के बाद या खाने से पहले साबुन से हाथो को लगभग 30 सेकण्ड तक धुले, शौच जाने से पहले और जाने के बाद हाथो को लगभग साबुन से हाथों को धुले, इस वैश्विक महामारी से हमें घरों में ही रहने से ही इस खतरनाक महामारी से निजाद पा सकते है,उन्होंने कहा आप दुनिया के लिए एक व्यक्ति है लेकिन परिवार के लिए आप एक दुनिया, सार्वजनिक एवँ खुले स्थानों पर नहीं जाना चाहिए,कोविड-19 से बचाव के लिए गाँव गाँव मे दवा का छिड़काव व साफ़ सफ़ाई करकें कोरोना वॉयरस को हराया जा सकता है वही लोगो से कोरोना संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति मिलने पर इसकी जानकारी नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर देने की सलाह देते हुए कहाँ कि बचाव ही इसका इलाज है हम सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। इस दौरान अबुजर चौधरी,अफ़जलुद्दीन, इकरामुद्दीन चैधरी, बबलू लोधी,नौशाद अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे