Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

युवा समाजसेवी ने वितरित किया मास्क


विमल मिश्रा 
बभनान गोण्डा:स्थानीय क्षेत्र बेलहरी बुजुर्ग गांव में  युवा समाज सेवी आदित्य यादव ने कॅरोना वायरस से जंग में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिखाई है, जहा एक ओर जनपद ही नही देश भी इस गंभीर समस्या से जूझ रहा है और तमाम अफवाहों का भी दौर जोरो पर है, ऐसे में एक डॉक्टर व युवा समाजसेवी ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी दिखाते हुए इस वायरस के प्रति लोगो को जागरूक किया साथ ही मास्क भी वितरित किया ।
बताते चले स्तानीय बभनान कस्बे के बेलहरी बुजुर्ग गांव के युवा समाज सेवी आदित्य यादव ने कोरोना वायरस के प्रति लोगो मे जागरूकता अभियान चलाया जिसके क्रम में लिक्विड से साफ सफाई  करवाया व मास्क भी वितरित किया । इस दौरान राधेश्याम यादव,शिवमूरत यादव ,रामफेर वर्मा,महेंद्र धोबी, राम चरित्र पांडेय, राम चन्दर यादव,हरिप्रसाद यादव,आलोक यादव,सूरज यादव,आकाश,कमलेश चौधरी,अनिल चौधरी
इस संबंध में युवा समाज सेवी आदित्य यादव ने कहा कि इसमें कोई दो राय नही है कि ये वायरस खतरनाक है पर थोड़ी सी सजकता और जागरूकता के माध्यम सर इससे बचा जा सकता है, आज मैं और मेरी टीम सार्वजानिक जगहों पर लोगो को जागरूक कर रहे है और  मास्क निशुल्क उपलब्ध करा रहे है , उन्होंने बताया कि कोशिस यही की जाए कि यात्रा कम किया जाए , भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाया जाए, खाँसते व छीकते समय मुँह पर साफ कपड़ा इस्तेमाल किया जाए, लोगो के संपर्क में कम से कम आय जाए, हाथों को समय समय से साबुन से धुला जाए, अपने आसपास साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए।
अगर ऐसा कर सके तो जरूर इस बीमारी से बचने में सहायक होगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे