वीडियो
गोण्डा:कोरोना महामारी से पूरा विश्व इस समय लड़ाई लड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक के लिए लॉक डाउन घोषित किया है। लॉक डाउन के दौरान सभी को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है । इस दौरान आवश्यक सेवाओं को बहाल रखने का भी ऐलान किया गया है । आवश्यक सेवाओं में खाद्य सामग्री से संबंधित किराना की दुकान, सब्जी की दुकान, व मेडिकल स्टोर शामिल है । प्रदेश सरकार द्वारा आवश्यक खाद्य सामग्री तथा राशन व सब्जी आदि की सप्लाई के लिए डोर टू डोर दुकानदारों द्वारा व्यवस्था किए जाने का भी ऐलान किया गया है । इन सभी व्यवस्थाओं का कोई असर मनकापुर तहसील मुख्यालय के सब्जी मंडी परिसर में नहीं दिख रहा है। सब्जी मंडी में लॉक डाउन के सारे नियम कानून बेअसर साबित हो रहे हैं। इस कदर गैदरिंग सब्जी मंडी में दिख रही है, लगता है कि लॉक डाउन है ही नहीं । जिला प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानों के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का गाइडलाइन जारी किया है। गाइडलाइन के अनुसार दुकान के बाहर एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर गोले बनाए जाएंगे और उसी गोले में खड़े रहकर उपभोक्ता अपनी बारी का इंतजार करेंगे । अपनी बारी के हिसाब से एक ही व्यक्ति दुकान पर पहुंचेगा और अपने आवश्यकता की सामान लेकर तुरंत वहां से सीधे अपने घरों को जाएगा। सब्जी मंडी परिसर में कहीं भी किसी भी दुकान के सामने कोई गोला नहीं बनाया गया है । मनमाने तरीके से सारे नियमों को तोड़ते हुए यहां लोग भीड़ के शक्ल में दिखाई दे रहे हैं । वैसे तो सब्जी मंडी में भीड़ पूरा दिन रहती है परंतु सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक बरकरार रहती है। आश्चर्य तो इस बात का है कि लोग अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं ।
ज्ञात रहे कि मनकापुर सब्जी मंडी में गैर थाना व गैर जनपद से भी सब्जी क्रेता व विक्रेता का आना होता है जिससे लॉग डाउन का कड़ाई से पालन कराने की अति आवश्यकता है। फिलहाल अभी मनकापुर में कोरोना के मरीजों की संख्या नहीं है, परंतु यदि इसी तरह गेदरिंग हुआ तो आने वाले समय में समस्या भी उत्पन्न हो सकती है । प्रशासन को इस बात का संज्ञान लेने की नितांत आवश्यकता है ।
कवरेज कर रहे पत्रकार को मिली धमकी
हद तो तब हो गयी जब आज सुबह मंडी की कवरेज होता देख भड़के मंडी अध्यक्ष मोहम्मद वसी ने पत्रकार को लाँग डाउन के बाद निपट लेने की धमकी देते हुए कहा कि लागडाउन के बाद देखता हूँ कौन सा पुलिस प्रशासन तुम्हे बचाता है।
Mankapur me is waqt ek Dr ne bhi loot macha rakkha hai inka bhi kuch kriye manmani charges le rahe h na tokoi dwa ka parcha dete hai bss garibon ka fayda utha raha h ye Dr. 3din ki dwa 250 se 350rs. Tak ka charge leta h kuch inka bhi kariye sir inko bhi jra femus kr do
जवाब देंहटाएंDr. JP GUPTA MANKAPUR GONDA
जवाब देंहटाएंइन मुसलमानों की वजह से देश की यह हालत हुई है और यह पैसा कमाने में जुटे हैं कब्र में साथ लेकर जाएंगे वसी को पता नहीं किस बात का घमंड है कि वह सबको धमकी देता रहता है
जवाब देंहटाएं