Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बेसहारा को सहारा देंगे सदर विधायक पलटू राम उपलब्ध कराएंगे खाने-पीने की सामग्री


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर सदर सीट से विधायक पलटू राम  द्वारा ऐसे लोगों जिन्हें कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ नहीं मिल रहा है और उनके पास खाने-पीने की समस्या है ऐसे लोगों को खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध  कराने की कवायद शुरू कर दी है । 

                  सदर विधायक पलटू राम ने बताया कि  ऐसे परिवार के मुखिया जिनके पास राशन कार्ड नही है, मनरेगा कार्ड जॉब धारक नही है, श्रमिक का पंजीकरण नही है या किसी कारणवश सरकारी लाभ पाने की श्रेणी से वंचित है उन्हें भी सहायता   प्रदान की  जाएगी । उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों की सहायता मैं और मेरे समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता हमेशा करने के लिए तत्पर है,उपरोक्त सामग्री का पैकेट तैयार हो रहा है ऐसे परिवार के लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने ऐसे सभी सम्पन्न लोगों से अनुरोध  किया कि वे भी अपने आसपास के लोगो की चिंता करे, किसी परिवार को भूखा सोने नही देना है और घर से बाहर नही निकलना हैं। कोरोना को हराना है भारत को जिताना है। मोदी योगी है तो हर मुश्किल आसान है। उन्होंने बताया कि बेसहारा परिवारों को चावल-5किलो, आटा-5किलो, तेल-आधा लीटर, नमक-1पैकेट, हल्दी-50ग्राम, मिर्चा-50ग्राम, धनिया-50ग्राम, सब्जी मसाला-1पैकेट, आलू-2किलो, चीनी-1किलो, चायपत्ती-50ग्राम उपलब्ध कराया जाएगा । सदर विधायक ने बताया की जिलाधिकारी द्वारा ऐसे परिवारों का सूची प्राप्त होते हैं सामग्री तत्काल मुहैया कराई जाएगी इसी क्रम में गुमड़ी मंडल में कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करते हुए सामग्री का वितरण किया उक्त अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामनिवास वर्मा, राजेश श्रीवास्तव, रंजीत गुप्ता ,बेचन ,मनीष कौशल, राधेश्याम मौर्य, प्रधान ध्रुव यादव आज उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे