Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कोविड 19: परदेशियों की सूची बना रहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, घर घर बांट रहीं पोषाहार


अखिलेश्वर तिवारी
कोरोना वायरस के नियंत्रण में है फ्रंटलाइन वर्कर की महत्वपूर्ण व दोहरी भूमिका
संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छीकने पर उसकी नाक या मुॅह ने निकलने वाली बूंदों से फैलता है वायरस

बलरामपुर ।। कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार भरपूर प्रयास कर रही है। प्रदेश के कई शहरों में कोविड-19 के मामले भी दर्ज किये गये हैं। इन मामलों को रोकथाम और प्रबंधन में फ्रंटलाइन वर्कर की महत्वपूर्ण व दोहरी भूमिका है। पहला संक्रमण को रोकने के लिए समुदाय में महत्वपूर्ण संदेशों का प्रसार करना और दूसरा कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मामलों की पहचान कर उन्हे उचित स्थान पर रेफेरल की कार्यवाही करना।

                   शनिवार को ये बातें प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश शर्मा ने बताई। उन्होने बताया कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शासन के निर्देशन पर जिले की 1882 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व 1890 आशा विदेश, अन्य राज्य और शहर से लौटने वालों की सूची बनाने का काम कर रहीं हैं। इस दौरान वे उनका नाम, पिता का नाम, उम्र, मोबाइल नं, कहां से आये, कितने दिन पहले आये और उनका पूरा पता दर्ज कर रहीं हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक दिन इसकी सूचना संबंधित सीएचसी व पीएचसी के चिकित्साधिकारी, संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) को उपलब्ध करा रहीं हैं। कोरोना वायरस को लेकर आंगनवाड़ी केन्द्र तो बंद है लेकिन कार्यकर्ता घर घर जाकर गर्भवती, धात्री महिलाओं व बच्चों के लिए पोषाहार का वितरण भी कर रहीं हैं। कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को रोकने के लिए सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां हैण्डवाॅश के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहीं है। 

जानें क्या है कोविड-19, कैसे है फैलता

कोरोना वायरस के नोडल अधिकारी डा. ए.के. सिंघल ने बताया अब तक जिले के 6,137 लोगों को होम कोरन्टाइन किया जा चुका है। कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली बीमारी के बुखार, सूखी खांसी, सांस लेने में कठिनाई, कुछ रोगियों में मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द, नाक बंद, नाक बहना, गले में खराश होना या दस्त जैसे सामान्य लक्षण भी हो सकते हैं। कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति खांसता या छीकता है तो उसकी नाक या मुॅह ने निकलने वाली बूंदों द्वारा यह रोग फैलता है। ये रोग मुख्यतः दो तरह से फैलता है। पहला संक्रमित रोगी से एक मीटर से कम दूरी से सम्पर्क में आने से, दूसरा संक्रमित सतह या कपड़ों को छूने के बाद मुॅह, नाक व आंखों को छूने से ये बीमारी फैलती है। कोविड-91 के संक्रमण होने और लक्षण दिखने में 1 से 14 दिन का समय लगता है। यह बीमारी उन व्यक्तियों से भी फैल सकती है जिन्हे किसी गम्भीर बीमारी के लक्ष्ण नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे