अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, विधायकों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में लगातार जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है । रविवार को विधानसभा क्षेत्र सदर के अंतर्गत हरदौली गांव में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा जन जागरण सभा आयोजित करके लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई । सभा में बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह व सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून उन तमाम गैर मुस्लिम शरणार्थियों के लिए है, जो अपने ही भाई हैं और पाकिस्तान, बांग्लादेश अथवा अफगानिस्तान में रहते हुए जिल्लत की जिंदगी जीने के लिए विवश थे। उन देशों में प्रताड़ना से तंग आकर अपना सब कुछ छोड़ कर अपने वतन में आकर काफी वर्षों से रह रहे हैं । उन्हीं को नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन कानून संसद में पास किया गया । उन्होंने कहा कि इस कानून के विषय में मुद्दा विहीन हो चुकी विरोधी पार्टियां तथा कुछ स्वार्थी समाज के लोग गलत तरीके से भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं । उन्हीं के दुष्प्रचार को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सीएए के समर्थन में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है ।
जानकारी के अनुसार रविवार को श्रीदत्तगंज के ग्राम खरदौरी में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में जनजागरण सभा की गयी। सभा में बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, व सदर विधायक पल्टू राम, ने संबोधन के मध्यम से लोगों को जागरूक करके सरकार के अच्छे नीतियों के बिषय में विस्तार से बताया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा संदीप वर्मा, महंत जितेन्द्र वन , अपूर्व सिंह , आकाश पांडेय , नन्द किशोर मिश्रा , विनय जायसवाल ,चंद्र मोहन कौशल , चन्दन मिश्रा , प्रभात सिंह , सुरेश वर्मा , अफसर सिंह , पंकज सिंह , अनिल वर्मा , राजेश गौतम, व बबलू पांडेय सहित तमाम कार्यकर्ता, पदाधिकारी व भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ