शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ :प्रतापगढ़ के ही रहने वाले और यहीं से कर्मचारियों के हित में संघर्ष की शुरूआत करने वाले कर्मचारी नेता उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ (रजिस्टर्ड) के जिलाध्यक्ष सीएम शुक्ला को एनएचएम संघ की प्रदेश कमेटी विस्तार में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया। इससे जिले के कर्मचारियों के साथ ही आम लोगों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है सेवा में आने के साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के हित में कार्य शुरू कर दिया। और 2013 से लगातार सक्रिय हैं।एवं नेत्र परीक्षण अधिकारी के पद पर कार्यरत है 2018 में जिलाध्यक्ष बनने के बाद ही उन्होंने कर्मचारियों के हित में संघर्ष शुरू कर दिया और विजय भी हासिल की। वर्तमान में सामान कार्य सामान वेतन (वेतन विसंगति ) , एचआर पालसी संशोधन , नियत समय के पश्चात नियमतीकरण को लेकर प्रदेश में जोरदार आंदोलन की रूपरेखा बनायी जा रही है। इस संबंध में वार्ता करने पर श्री शुक्ला का कहना है कि कर्मचारियों को जब तक सामान कार्य सामान वेतन , एचआर पॉलसी संशोधन एवं नियत समय के बाद नियमतीकरण का लाभ नही मिल जाता , तब तक संघ अपना संघर्ष जारी रखेगा
एनएचएम जिला कमेटी 7 फरवरी करेंगी स्वागत
एनएचएम संघ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सीएम शुक्ला के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर जिला कमेटी की एक बैठक जिला उपाध्यक्ष शिशिर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमे सर्वसम्मति से प्रदेश उपाध्यक्ष जी का 7 फरवरी को स्वागत एवं सम्मान के कार्यक्रम पर सहमति बनी इस अवसर पर कमेटी से दिनेश तिवारी , शैलेश दूबे , रत्नेश पाण्डेय दीपक श्रीवास्तव मायापति पाण्डेय , त्रिलोचन मिश्र, सुमित सिंह , संतोष सोनी , अनिल मौर्या सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे उक्त जानकारी कार्यकारिणी सदस्य अमित सिंह ने दिया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ