शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । लॉयन्स इंटरनेशनल के प्रतापगढ़ के क्लब लायंस क्लब अवध के संयोजन में क्लब हर्ष गौरव तथा शक्ति द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जगदीश नारायण इंटर कॉलेज, डिंगवस् में किया गया, जिसमें अनेक चिकित्सकों ने रोगियों का परीक्षण कर निशुल्क दवा उपलब्ध कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बृज किशोर शुक्ला समाजसेवी ने कहा कि लॉयन्स क्लब द्वारा समाज के लिए किया जा रहा कार्य विशिष्ट है। इससे और भी लोगों को सेवा की प्रेरणा मिलती है। क्लब के रीजन चेयर पर्सन संतोष भगवन ने कहा की लायंस क्लब का उद्देश्य सेवा है और हम गांव के उन लोगों तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाना चाहते हैं जहां के लोग चिकित्सालय और चिकित्सा की सुविधा से दूर हैं। जोन चेयरपर्सन डॉ. पीयूष कान्त शर्मा ने कहा कि समर्पण के साथ सेवा ही लॉयन्स क्लब का लक्ष्य है जिसके कारण उसे विश्व की सबसे बड़ी सेवा संस्था के रूप में जाना जाता है। इस अवसर पर डॉ अरविंद कुमार जनरल सर्जन, डॉ किरण सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर शुभम पांडे फिजीशियन, डॉ नदीम जावेद दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर नरेश कुमार आयुष चिकित्सक, डॉ अमित कुमार पांडे, स्नेह लता सिंह, माया पांडे, किरण पांडे, वेद प्रकाश मौर्य, कन्या देवी, सुमन पांडे, विमला पांडे आदि ने चिकित्सकीय सुविधा में सहयोग कर क्षेत्र के गरीबों को सुविधा प्रदान किया।इस अवसर पर लायंस क्लब अवध के अध्यक्ष संतोष पांडे, लायंस क्लब गौरव की अध्यक्ष पुष्पांजलि शुक्ला, लायंस क्लब शक्ति की अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा, लायंस क्लब हर्ष के अध्यक्ष अनिल विद्यार्थी, लायंस क्लब शक्ति की कोषाध्यक्ष अनीता पांडे, लायंस क्लब गौरव की मालिनी केसरवानी, क्लब शक्ति' की निदेशक डॉक्टर अवंतिका पांडे, लायंस क्लब अवध के सचिव निलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष राजेंद्र दीनबंधु, सर्वेश शुक्ला, राजेश त्रिपाठी, लल्ला त्रिपाठी, पंकज शुक्ला, विनीत पांडे, कमल कुमार त्रिपाठी, मणिनाथ मिश्रा, शांति भूषण मिश्रा, मुकेश सिंह, मुकुल सिंह, रमेश तिवारी, राजा शुक्ला, हिमांशु शुक्ला, अनिल त्रिपाठी आदि ने सेवा भाव से आए हुए ग्रामीणों का सहयोग किया और भविष्य में भी उनके सहयोग का आश्वासन दिया कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा आए हुए चिकित्सकों का अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। लायंस क्लब इंटरनेशनल के रीजन चेयरपर्सन संतोष भगवन ने सब के प्रति आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ