अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल में आगामी बोर्ड परीक्षा से पूर्व कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को जूनियर छात्र छात्राओं द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई । कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा तथा अन्य छात्र-छात्राओं अध्यापकों व प्रबंधक मंडल द्वारा शुभकामनाएं दी गई ।
जानकारी के अनुसार विदाई समारोह में आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन अंशिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया । कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा की शुभकामनाएं दी और कहा कि पूरे मनोयोग व शांत मन से अपने परीक्षा को संपन्न करें । उन्होंने यह भी कहा कि अब तक बताएंगे तमाम तरीकों को भी ध्यान में अवश्य रखें । समारोह में सभी अध्यापकों तथा अध्यापिकाओं द्वारा परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी गई । हेड ब्वॉय वेद प्रकाश दुबे तथा हेड गर्ल अवंतिका मिश्रा द्वारा विद्यालय में अपने अनुभव को साथियों के बीच साझा किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण बच्चों तथा अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा रैंपवॉक रहा । गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मिस फेयरवेल तथा मिस्टर फेयरवेल का चयन किया गया । इस वर्ष के लिए मिस फेयरवेल शताक्षी शुक्ला तथा मिस्टर फेयरवेल सूर्यांश कसौंधन को चुना गया। कार्यक्रम के मार्गदर्शन मंडल में अध्यापिका रिजवाना के सहयोग में छात्रा आस्था, शांभवी, सपना तथा छात्र अमन, ऋषभ, सौरभ, जतिन, एहसान, सुधीर व अभिषेक का विशेष योगदान रहा। समन्वयक राजेश जयसवाल तथा रेखा ठाकुर ने भी सभी परीक्षार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना की । सभी ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया और खुशियों को साझा किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ