शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर चुनाव समिति के अन्तरिम मतदाता सूची जारी करते ही परिसर मे चुनावी गहमागहमी तेज हो उठी। अंतरिम सूची मे से इस बार कई अधिवक्ताओ के लालगंज तहसील व दीवानी परिसर मे उपस्थिति के मानक के आधार पर नाम कट जाने से गहमागहमी भी दिखी। कुछ संभावित दावेदारो को प्रचार प्रसार तेज किये जाने के बावजूद संघ की सदस्यता से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। ऐसे दावेदारो ने निराशा के साथ चुनाव समिति व संघ की कार्यकारिणी के समक्ष ज्ञापन सौंपकर आक्रोश भी जताया है। हालांकि अभी आगामी दो फरवरी तक अंतिम सूची के लिए आपत्तियां दाखिल की जा सकेगीं। इस बाबत एल्डर कमेटी को अंतिम सूची के मसौदे पर मुहर लगानी है। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राममोहन सिंह तथा संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र ने सूची के पुनरीक्षण की बात कही है। वहीं चुनाव समिति के वरिष्ठ सदस्य ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि एल्डर कमेटी के सूची के मंथन के बाद आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। सूची प्रकाशन के समय चुनाव समिति के महामंत्री विनोद मिश्र, मीडिया प्रभारी दीपेन्द्र तिवारी, संजय सिंह, राजेश तिवारी, टीपी यादव, शिवाकांत उपाध्याय, करूणाशंकर मिश्र, मो. असलम, वीरेन्द्र सिंह, बीडी पटेल मौजूद रहे। देर शाम तक कैंपस मे कुछ प्रभावशाली छत्रपो का नाम सूची से गायब होने की चर्चा चुनावी माहौल को गर्म किये भी दिखा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ