विद्यालय के वार्षिकोत्सव मे पूर्व सांसद ने किया प्रशासनिक भवन का लोकार्पण
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र स्थित रामपुर संग्रामगढ़ के सराय निर्भय स्थित भारत इण्टरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियो ने मन मोह लिया। समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर उत्सव का शुभारंभ किया। प्रमोद तिवारी ने कहा कि समग्र विकास को वही उन्नतिशील दिशा मिला करती है, जहां शिक्षा शत प्रतिशत राष्ट्र निर्माण का ध्येय रखा करती है। श्री तिवारी ने कहा कि दुनिया के पटल पर आज भारत की मेधाओ ने अपनी भरपूर क्षमता का रचनात्मक प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ होेने का मुकाम हासिल करने मे समर्थ है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि मौजूदा पीढ़ी को बहुआयामी मजबूती देने के लिए उनमे देश के प्रति समर्पण तथा त्याग के संस्कार व रचनात्मक परिवेश मे मजबूत संकल्प का जज्बा देना होगा। श्री तिवारी ने शिक्षा को ही विकास तथा अमन की मूल पंूजी ठहराया। उन्होने वार्षिकोत्सव 2020 को यादगार बनाते हुए विद्यालय परिसर मे नवनिर्मित बाबू महन्त सिंह प्रशासनिक भवन का भी लोकार्पण किया। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने शिक्षा मे गुणवत्तापरक सुधार के साथ कर्तव्य को निरंतरता देने पर जोर दिया। वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र छात्राओ ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान, देशगान, भाव नृत्य तथा गणेश स्तुति जैसे स्तरीय कार्यक्रमो की प्रस्तुतियों से अभिवावको को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधिका मिथिलेश सिंह व संचालन अरूण कुमार सिंह ने किया। प्रधानाचार्य शालिनी सिंह ने शैक्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रमो का संयोजन छात्रा प्रिया सरोज व चंादनी सरोज ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर बीईओ रिजवान अहमद, अशोक कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्र, कामेश्वर मिश्र, दिवाकर शुक्ल, पंकज तिवारी, विन्देश्वरी प्रसाद पटेल, प्रदीप सिंह, दिनेश सिंह, विनय सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अमित सिंह आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ