अखिलेश्वर तिवारी
निर्धारित नंबर पर मिस कॉल करके समर्थन के लिए किया अपील
बलरामपुर।। भारत सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल को लोकसभा में पास करने के बाद सीए कानून के विरोध में तमाम देश विरोधी ताकतों विपक्षी पार्टियों तथा तथाकथित धार्मिक ठेकेदारों द्वारा जनता के बीच लगातार भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है नागरिकता संशोधन कानून के विषय में लोगों को वास्तविक जानकारी देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के तमाम विधायक, सांसद, मंत्री तथा पदाधिकारी लगातार जागरूकता अभियान आयोजित कर रहे हैं । इसी क्रम में भाजपा सांसद दद्दन मिश्रा ने आज बलरामपुर जिले में देहात मंडल के ग्राम अड़ाड़पाकड़ तथा उसके आसपास के गांव में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सीएए के प्रति जागरूक किया । उन्होंने निर्धारित किए गए मोबाइल नंबर 8866288662 पर मिस कॉल करके नागरिकता संशोधन कानून पर समर्थन देने की अपील भी की ।
पूर्व सांसद तथा भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य दद्दन मिश्र ने नागरिकता संशोधन कानून को देश हित में बताते हुए कहा कि इससे देश की जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता है । यह कानून केवल पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान से आने वाले उन गैर मुस्लिम शरणार्थियों के लिए लाया गया है जिन्हें इन देशों में प्रताड़ित करके बाहर कर दिया गया है, अथवा जो लोग वहां की प्रताड़ना सहन न कर पाने के कारण स्वयं देश छोड़कर भारत में आकर रह रहे हैं । लंबे समय से इन लोगों की जिल्लत भरी जिंदगी से निजात दिलाने की मांग चल रही थी । अब तक की सरकारों ने इन लाखों शरणार्थियों के प्रति कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन तमाम शरणार्थियों के हित की रक्षा के लिए नागरिकता संशोधन कानून बनाकर उन्हें भी इज्जत पूर्ण जिंदगी देने का निर्णय किया । उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय मठाधीशी कर रहे पार्टियों को हजम नहीं हो रहा है । साथ ही उन तमाम तथाकथित धर्म के ठेकेदारों को भी यह कानून हजम नहीं हो रहा है, क्योंकि उनकी दुकानें अब बंद हो चुकी है। यही कारण है कि यह लोग सीएए के विरोध में देश की भोली-भाली जनता को भ्रमित करके विरोध का फर्जी तरीके से प्रपंच रच रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी उन लोगों के मंसूबों को कभी भी कामयाब नहीं होने देगी । भाजपा ने इसीलिए गांव गांव शहर शहर अपने कार्यकर्ताओं के जरिए लोगों को सीएए के प्रति जागरूक करने का कार्य शुरू किया है । उन्होंने आज विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर सदर के देहात मण्डल 71 अंतर्गत असईपुर अडार पकड़ में नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए के समर्थन में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अपील किया, कि सभी लोग सीएए के समर्थन में मोबाइल नंबर 8866288662 पर मिस कॉल करके अपना समर्थन देेेकर सरकार के निर्णय को मजबूती प्रदान करें । कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अरविंद तिवारी, ऋषी राज मिश्र ,अतुल तिवारी, वरुण सिंह मोनू, सम्प्रीत सिंह, अमन बंसल, उमाशंकर त्रिपाठी प्रधान बैजपुर, विजय शुक्ल प्रधान कलन्दरपुर, विजय गुप्ता, दिनेश गुप्ता, रामसमुझ मौर्य, राधेश्याम वर्मा, रामू गौतम, राजेश पासवान, गुलाम अली, मिज्जन खां, मुनीर ,राजकिशोर व पप्पू शुक्ल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ