दुर्गा सिंह पटेल
मनकापुर गोंडा।विकासखण्ड मनकापुर क्षेत्र के समरुपुर के डॉ भीमराव शिक्षा निकेतन में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिंदुस्तान मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव मो0 उमर व सुदर्शन मौर्य ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया।
इस दौरान स्कूल की छात्र.छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों को मन मोह लिया। विद्यालय के नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वच्छ भारत अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे समाज के ज्वलंत मुद्दों पर भी नुक्कड़ नाटक पेश किया। जिसे लोगों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मो0 उमर ने कहा कि कार्यक्रम से साबित होता है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और ज्ञान मिल रहा है। बच्चों को देश की किसी भी प्रतिस्पर्धा में कम नहीं आंका जा सकता है। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव विद्यार्थियों के जीवन में सबसे उत्साह भरा होता है, जिसका उसे साल भर से इंतजार रहता है। ऐसे उत्सव में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका तो मिलता ही है, इसके साथ ही छात्र-छात्राओं का पूर्ण रूप से विकास भी होता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन मौर्य ने कहा कि विद्यालय प्रबन्धन एवं शिक्षकों का प्रयास रहता है कि क्षेत्र में बेहतर शिक्षा का सृजन कर यहां के पाल्यों को बेहतर बनाया जाए।
इस मौके पर शहजाद अली,अशोक भारती,योगेंद्र मिश्रा,शिवकुमार चौधरी, रोहित वर्मा,कनिकराम गौतम, रामजीत सैनी,आनंद राव, भीमराव सोनकर, चंद्रभान मिश्रा,मनीषा व छात्र-छात्राएं अक्षमाला गौतम, दीपांजलि, सुमित गौतम,अंकुरित राव गौतम रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ