अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में आगामी 18 फरवरी, से प्रांरभ हो रहे हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट की बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष, निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट कृष्णा करुणेश द्वारा 03 जोनल, 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 04 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। जनपद में कुल 53 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, संबन्धित मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा कराया जाना सुनिश्चित करेंगें।
जानकारी के अनुसार जनपद के तीनों तहसीलों को जोनल में बांटा गया है । संबन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है, जो कि अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में समस्त परीक्षा केन्द्रों का पर्यवेक्षण करेंगें तथा शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु कट्रोलरूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर-232212 है। जनपद में 04 संवेदनशील केन्द्र बनाये गये है व अतिसंवेदनशील केन्द्र बनाये गये है। जिसमें परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन से संपन्न कराने हेतु स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। परीक्षा केन्द्र पर किसी प्रकार की अव्यवस्था, समस्या हेतु कट्रोलरूम के दूरभाष नम्बर पर काल कर जानकारी ली जा सकती है। जनपद में बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार शुक्ल को ओवरआल इन्चार्ज बनाया गया है। प्रत्येक सेक्टर, जोनल व स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों का नियमित भ्रमण करेंगें तथा शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ