अखिलेश्वर तिवारी
पहले दिन 1000 करोड़ से अधिक लेनदेन प्रभावित होने का दावा
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में आज यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के बैनरतले यूपी बैंक एंपलाइज यूनियन (UPBEU) बलरामपुर के नेतृत्व में जिले के सभी बैंकर साथियों ने अपनी बैंक संख्याओं को बंद रखकर वीर विनय चौराहा स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने खड़े होकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर अपने बैंक संगठन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा दो दिवसीय अखिल भारतीय बैंक हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। आज पहले दिन बलरामपुर जिले स्थित भारतीय स्टेट बैंक समेत सभी राष्ट्रीयकृत बैंको की बैंक शाखाएं पूरी तरह से बंद रहीं जिससे लगभग 1000 करोड़ रूपये का लेनदेन प्रभावित रहा।जिले की क्लियरिंग व्यव्स्था पूरी तरह ठप्प रही।
यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के जिला मंत्री संजय शुक्ला ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर संगठन काफी दिनों से प्रयासरत है आगे भी लड़ाई जारी रहेगी कल दूसरे दिन भी बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे उन्होंने बताया कि हमारी मुख्य मांगो में 2017 से लंबित बेतन समझौता (11th बाइपरटाइट) शीघ्र लागू किया जाये, स्पेशल भत्ते को बेसिक के साथ मर्ज कर दिया जाये, बैंको में आउटसोर्सिंग के बाजय परमानेंट रोजगार दिया जाये, कॉपोरेट घरानों का राईट ऑफ़ बंद किया जाये, 5 दिन की बैंकिंग के साथ-साथ अधिकारियों के काम के भी घंटे निर्धारित किये जाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में सरकारी बैंक को लाभार्जन के बजाय पूरी तरह से सामाजिक सरकारों में जोड़ने और फिर उसे घाटे में बताने की सरकार के नजरिये की सभी बैंक साथियों ने कड़ी निंदा की। पहले दिन की बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार को दूसरे दिन सभी बैंकर साथी वीर विनय चौराहे पर 9:30 बजे एकत्रित होकर नारेबाजी कर विरोध जताएंगे। उन्होंने यूपीबीयू के सभी साथियों ने जिले के निजी और ग्रामीण बैंक कर्मियों व अधिकारियों से कल अपने बैंक शाखाओं को बंद रखकर प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है। कार्य बहिष्कार तथा बैठक के दौरान सीताराम, वकील यादव, उदय प्रताप सिंह, राकेश पांडेय, अनुज, मुरली , संजय सिंह, मो हारिस, गुलाम रजा, विनोद व यशवंत सहित तमाम बैंक कर्मी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ