निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | केंद्र सरकार के निर्देश मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर एनसीआरटी व एससीआरटी के संयुक्त तत्वधान में विकास खण्ड शिवगढ़ के प्राथमिक विद्यालय दरियापुर में चल रहे पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन हुआ | इस मौके पर विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर 3 चरणों मे प्रशिक्षण लेने वाले 400 से अधिक प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके सफल जीवन की शुभकामनाएं की। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी समृद्धिशाली राष्ट्र के निर्माण में वहां के शिक्षकों का महत्वपूर्ण स्थान होता है क्योंकि वे ही राष्ट्र की नींव एवं भविष्य दोनों का मार्ग दर्शन करते है। शिक्षा के पैटर्न में समय समय पर बदलाव होते रहते है। उसी क्रम में हमारी प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था कही तकनीकी के क्षेत्र में पिशद न जाये इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने प्राथमिक शिक्षा में अनेक बदलाव करते हुए उसमे अनेक नई नई तकनीकी का समावेश किया है ताकि हम अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें एवं शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार का कोई गुंजाइश न हो सके।इस दौरान बीएसए अशोक कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार, प्रतिनिधि अजय ओझा, नीरज ओझा व शिवम ओझा, अमित ओझा, बद्री गुप्ता, अशोक राय, सत्य प्रकाश पाण्डेय, मुस्ताक, अखिलेश शर्मा, राकेश सिंह, विनय सिंह, सुषमा ओझा, विजय मिश्रा, वसुराज शुक्ला, नवीन श्रीवास्तव, डायट से प्रशिक्षक के रूप में डॉ गर्विता ओझा, जया मिश्रा, मृतुन्जय सिंह, विनय शुक्ल व एजाज अहमद इत्यादि उपस्थित रहे। संचालन जय प्रकाश पाण्डेय ने किया |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ