अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बलरामपुर मॉडर्न स्कूल का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। महोत्सव के पहले दिन अंतर विद्यालय प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के प्रथम चरण का शुरुवात किया गया ।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू श्रीवास्तव ने बताया कि अन्तर्सद्न प्रतियोगिताओं मे रंगोली प्रतियोगिता , मेंहदी रचे हाथ प्रतियोगिता एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन माँ सरस्वती वंदना के साथ हुआ । मेंहदी रचे हाथ प्रतियोगिता जूनियर वर्ग मे टैगोर सदन की महक एजाज प्रथम , चंद्रशेखर आजाद सदन की शाइस्ता द्वितीय व इसी सदन की मुस्कान सिंह तृतीय स्थान पर रही । वहीं सीनियर वर्ग मे सुभाष सदन की नैना सोनी प्रथम, सुभाष सदन की खुशी अग्रवाल द्वितीय व चंद्रशेखर आजाद सदन की वन्शिका पांडेय तृतीय रहीं । कला प्रितियोगिता मे टैगोर सदन की शरीफुननिशा प्रथम , चन्द्र शेखर सदन की नैना मिश्रा द्वितीय व इसी सदन की मीनाक्षी तृतीय रहीं । जूनियर वर्ग मे चंद्रशेखर सदन की पलक दुबे प्रथम , सुभाष सदन के अलखनंदन द्वितीय व विवेकानंद सदन के करूणासगर तृतीय रहे । वहीं सीनियर वर्ग मे विवेकानंद सदन की प्रियांशी मिश्रा प्रथम , चंद्रशेखर द्वितीय व टैगोर सदन की वर्तिका तृतीय स्थान पर रहे । रंगोली प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग मे विवेकानंद सदन की हर्षिता श्रीवास्तव प्रथम , टैगोर सदन की जैनब रफीक द्वितीय व इसी सदन की प्रतिभा तृतीय रहीं। वहीं सीनियर वर्ग मे टैगोर सदन की आंशिका प्रथम, इसी सदन की चाहत कन्नौजिया द्वितीय व विवेकानंद सदन की श्रेयशी सैनी तृतीय स्थान पर विजयी घोषित किए गये । महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा तीसरे व अंतिम दिन शनिवार को विविध प्रतियोगिताओं मे स्थान पाने वाले व विगत बोर्ड परीक्षा मे उच्च स्थान पाए , अपने कक्षा मे उच्च स्थान हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र व शाल देकर उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ