नेशनल कॉन्फ्रेंस फ़ॉर गवर्नमेंट टीचर्स ऑफ इंडिया के द्वारा किया गया सम्मानित
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। नेशनल अकैडमी ऑफ फाइन आर्ट्स कंपनी बाग अमृतसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय नेशनल कॉन्फ्रेंस फ़ॉर गवर्नमेंट टीचर्स ऑफ इंडिया कार्यशाला में पूरे भारत के नवाचारी शिक्षक व शिक्षिकाओं को आमंत्रित किया गया जिसमें गोण्डा के ब्लॉक वज़ीरगंज से सुनील कुमार आनन्द सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मठिया का चयन हुआ है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के कुल 56 शिक्षकों का चयन किया गया है। शिक्षक सुनील कुमार आनन्द पावर पॉइन्ट प्रेजेंटेशन के द्वारा गोण्डा में हो रहे नवाचार मीना गुल्लक, विद्यादान महादान कार्यक्रम में बच्चों को गोद लेना, स्मार्ट क्लास, आज का पांच, कबाड़ से जुगाड़, प्रोजेक्ट फ़ाइल, बाल अखबार नन्हीं उड़ान एवं प्रायोगिक ज्ञान के लिए विज्ञान कक्ष आदि को नवाचारों को साझा किया जिससे एक दूसरे के अनुभव से सीखने का अवसर मिला। सुनील कुमार आनन्द समन्वयक भाभा विज्ञान क्लब, गोण्डा द्वारा डांस प्रतियोगिता में प्रथम रहे धीरज अमृतसर पंजाब को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. रति चांदना, किंग्समीड स्कूल इंग्लैण्ड, सुभाष राबड़ा, पूर्व उप आयुक्त व उप निदेशक नवोदय विद्यालय समिति एमएआरडी प्रीति अहलावत धर्मपत्नी सोदान सिंह तरार अफ्रीका के द्वारा गेस्ट ऑफ ऑनर सम्मान से सुनील कुमार आनन्द को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शैक्षिक भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम संयोजक संदीप ढिल्लो, पंकज गौर, गोपाल कौशल, स्मृति चौधरी, मोनू कुमार, गुरुप्यारी सत्संगी ने सभी को बधाई दी।
सुनील की उपलब्धि पर शिक्षा महकमे में हर्ष
गोण्डा से सुनील आनन्द की इस उपलब्धि पर उप शिक्षा निदेशक देवीपाटन मण्डल विनय मोहन वन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती ममता सिंह, रामराज खण्ड शिक्षा अधिकारी झंझरी व विद्यालय स्टॉफ श्रीमती कुसुमावती देवी, रमेश कुमार, अनिल कौशल, शिव प्रसाद कनौजिया, श्रीमती साबरमती ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ