Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पंo चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इंटर कालेज मे धूंम धाम से मना वार्षिकोत्सव


सुनील उपाध्याय 
बस्ती। जनपद के कप्तानगंज बाजार स्थित पंo चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इंटर कॉलेज मे शनिवार को आयोजित वार्षिकोत्सव मे स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कप्तानगंज विधायक सीए प्रकाश शुक्ला, सभाध्यक्ष इं.वीरेंद्र कुमार मिश्र,विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख हरैया योगेंद्र सिंह व दैनिक जागरण के हरैया प्रभारी अनिल ओझा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की जमकर सराहना की।

इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी को बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। वहीं विद्यालय के वर्ष 2019 में उच्चतम अंको से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिसमें सरस्वती वंदना,गणेश वंदना,स्वागत गीत,कृष्ण गीत,एकल गीत,शिव तांडव,देश भक्ति गीत,गुजराती गीत,हरियाणवी गीत,एवं नाटक सहित अन्य कार्यक्रम सम्मलित रहे।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक कार्यक्रम का उपस्थित सभी लोगों ने भरपूर आंनद लिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय,मोहन मोदनवाल,अनिल उपाध्याय,नरेंद्र तिवारी,संजय पाण्डेय,अशोक दूबे,गोपीनाथ मिश्र,पिंटू उपाध्याय,नीरज तिवारी,अमरनाथ तिवारी,हरेंद्र यादव,पंकज मिश्रा,कन्हैया सिंह,गणेश शर्मा,अशोक तिवारी,गिरजा शंकर व पत्रकार हरिशंकर पाण्डेय,धनीश त्रिपाठी,सुनील मिश्रा,जटा शंकर पाण्डेय बृजेश तिवारी,बृजेश गुप्ता,विजय शर्मा एवं थानाध्यक्ष सौदागर राय,उपनिरीक्षक रामदेव,अनूप शुक्ला व शिक्षा जगत से जुड़े कुलदीप सिंह, अजय सिंह,कृष्ण कुमार,बैजनाथ मिश्र एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार मिश्रा,अध्यापक रमेश चंद्र उपाध्याय,राघवेंद्र पाठक,अनिल तिवारी,जयनारायण मिश्र,विनोद गुप्ता,हरिश्चंद्र तिवारी,रामयश,अभिषेक दूबे, विशाल सहित बड़ी संख्या में बच्चे व उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे