अखिलेश्वर तिवारी
जननी सुरक्षा योजना में करें शतप्रतिशत भुगतान-मुख्य विकास अधिकारी
बलरामपुर।। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गयी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाएं व स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा सीडीओ द्वारा की गयी। बैठक में कायाकल्प योजना के तहत स्वास्थ्य केन्द्रों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर स्वास्थ्य केन्द्रों के डाक्टर, ऐनम को सीडीओ द्वारा प्रशस्ति-पत्र दिया गया। बैठक में सीडीओ द्वारा संस्थागत प्रसव कम होने पर नराजगी जतायी गयी व सीएमओ को सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले तीन सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बैठक में सीडीओं ने सीएमओ को शतप्रतिशत टीकाकरण करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने आशा भुगतान के संबन्ध में निर्देश दिया कि औसत आशा भुगतान कम से कम 4,000 रुपये से कम न हो। जिन आशाओं का लगातार मानदेय भुगतान 4,000 रुपये से कम हो उसकी समीक्षा कर काम न करने वाली आशाओं को चिन्हित कर कार्यवाही करें। आशा, ऐनम, आॅगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केन्द्रों पर डिलीवरी हेतु जागरूक किया जाए। यह संबन्धित अधिकारी सुनिश्चित करें। बैठक में पाँच ब्लाकों मंे चलाये जा रहे सघन मिशन इन्द्रधनुष की समीक्षा की गयी। सघन मिशन इन्द्रधनुष के तीसरे चरण में कुल 7,354 बच्चों व 1225 गर्भवती महिलाओं का 807 सेशन्स के द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है। सीडीओ ने शतप्रतिशत टीकाकरण करने का निर्देश दिया। टीकाकरण में कोई भी बच्चा व महिला न छूटे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बैठक में सीडीओं ने परिवार नियोजन अभियान की समीक्षा की। लक्ष्य से कम नसबन्दी किये जाने पर फरवरी माह तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में सीडीओं ने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हो, शौचालय साफ-सुथरा हो, डाक्टर समय से बैठें, जिन मरीजो को रेफर किया जा रहा है, उसकी समस्त जानकारी पर्ची पर लिखी हो ।बैठक में सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, अपर सीएमओ डा0 एके सिंघल, डा0 अरुण कुमार, डा0 वीपी सिंह, जिला महिला व जिला मेमोरीयल के सीएमएस, ब्लाकों के प्रभारी चिकित्साधिकारी, डीपीआरओ नरेश चन्द्र, डीसी मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी एमके पाण्डेय, डीपीएम शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी, डब्ल्यूएचओ से डाक्टर उपान्त डोगरे, जिला मलेरिया अधिकारी व अन्य संबन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ